ETV Bharat / state

दिग्विजय का शिक्षा मंत्री को पत्र, फाइल ईयर के छात्रों को भी प्रमोट करने की मांग

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:44 PM IST

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने शिक्षा मंत्री और उप कुलपतियों को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र के जरिए अंतिम वर्ष के छात्रों को पास करने की मांग की है.

inso president digvijay chautala letter to education minister for promote last year students
दिग्विजय का शिक्षा मंत्री को पत्र,

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस का शिक्षा व्यवस्था पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है. मार्च से प्रदेश के स्कूल-कॉलेज बंद पड़े हैं. वहीं सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. इसी कड़ी में छात्र इकाई इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने शिक्षा मंत्री और उप कुलपतियों को पत्र लिखकर अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के पास करने की मांग की है.

पत्र के जरिए दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रथम और द्वितीय वर्ष को बिना परीक्षा प्रमोट किया गया है. जिसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन सरकार ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं पारंपरिक तरीके से जुलाई महीने में कराने का फैसला लिया है. जिससे प्रदेश का एक तिहाई विद्यार्थी वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप फैलता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के छात्र लगभग पिछले 3 महीने से अपने घर पर हैं और प्रदेश के बड़ी संख्या में छात्र ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से अपना सिलेबस पूरा नहीं कर पाए हैं. क्योंकि उनके पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं है.

inso president digvijay chautala letter to education minister for promote last year students
दिग्विजय चौटाला का शिक्षा मंत्री को पत्र
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के दौरा में परीक्षाओं को लेकर छात्र पहले से ही मानसिक तौर पर तनाव में हैं. सरकार ने हरियाणा के बाहर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोट करने का फैसला लिया है, लेकिन एक ही कक्षा में 7 बैठकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा नियम रखना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को परीक्षाओं के तुरंत बाद अपनी आगे की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षाएं भी देने हैं. जिसका अतिरिक्त दबाव भी उन पर पहले से है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अंतिम वर्ष के छात्रों की अगर परीक्षाएं ली गई तो विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और परीक्षा प्रदर्शन प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के छात्रों को देखते हुए अंतिम वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को भी आंतरिक मूल्यांकन और पिछले परिणाम के आधार पर पास कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें:-करनालः लॉकडाउन में छात्र ने कार के पहिये और कबाड़ से बनाई साइकिल, ये है खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.