ETV Bharat / state

विराट कोहली की लोगों से अपील, कहा- सड़क पर घूमना अपने देश से ईमानदारी नहीं

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 8:16 PM IST

क्रिकेटर विराट कोहली ने एक वीडियो ट्वीट कर लोगों से खुले में न घूमने की अपील की है. विराट कोहली ने लोगों से कहा कि वो सरकार के नियमों का पूरा पालन करें. इस समस सड़क पर घूमना, इस मौके का फायदा उठाना, अपने देश के लिए अपने देश के लिए ईमानदारी नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

virat kohli tweet
virat kohli tweet

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के खतरे को लेकर दुनिया सख्ते में है. सरकार लगातार लोगों से घर में रहने के अपील कर रही है. लोगों को जागरुक करने के लिए लगातार नेता, अभिनेता, प्रशासन और क्रिकेटर सभी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ने ट्वीट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें विराट कोहली लोगों मौके की वास्तविकता और स्थिति की गंभीरता को समझने की अपील कर रहे हैं.

विराट कोहली लोगों से कह रहे हैं कि आज मैं एक खिलाड़ी के तौर पर आपसे बात नहीं कर रहा, मैं एक भारतीय नागरिक होने के नाते बात कर रहा हूं. पिछले कुछ दिन में मैंने लोगों को झुंड बनाकर सड़कों पर घूमते हुए देखा. कई लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. लोगों को देखकर ऐसा लग रहा है कि लोग इस लड़ाई को बहुत ही साधारण तरीके से देख रहे हैं. ये लड़ाई उतनी साधारण नहीं, जितनी लोगों को लग रही है.

  • Please wake up to the reality and seriousness of the situation and take responsibility. The nation needs our support and honesty. pic.twitter.com/ZvOb0qgwIV

    — Virat Kohli (@imVkohli) March 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढे़ं- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 809 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 19 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.