ETV Bharat / state

हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का गाना 'बन ठन के' सोशल मीडिया पर मचा रहा बवाल, हफ्ते भर में 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 8:02 AM IST

Haryanvi singer Renuka Panwar: हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का नया गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. टी-सीरीज हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर सप्ताहभर पहले अपलोड हुए बन ठन के गानों को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Haryanvi singer Renuka Panwar
Haryanvi singer Renuka Panwar

चंडीगढ़: '52 गज का दामन' गान फेम हरियाणवी गायक रेणुका पंवार का एक और गाना लोगों की पहली पसंद बना है. उनका नया गाना बन ठन के 5 दिसंबर 2023 को टी-सीरीज हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ है. रेणुका पंवार ने गाने को गाया है. गाने को संगीत आरके क्रू ने दिया है. प्रहलाद फागना ने इस गाने को लिखा है.

ये गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि अभी तक 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने को 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इसके अलावा 26 सौ से ज्यादा लोगों ने गाने पर कमेंट किया है. बता दें कि रेणुका पंवार ने संगीत की दुनिया में कदम साल 2019 में रखा था. उनको नई पहचान '52 गज का दामन' गाने ने दी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रेणुका पंवार का ये गाना डीजे से लेकर डांस फ्लोर और रील्स तक खूब वायरल हुआ. इस गाने को 500 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने में सपना चौधरी ने भी रेणुका पंवार के साथ काम किया है. महज चार साल में रेणुका हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में ऐसी धाक जमा ली है कि अब लाखों लोग उनकी आवाज के दीवाने हो गए हैं.

रेणुका पंवार और सपना चौधरी की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया है. रेणुका पंवार का चटक-मटक गाना भी लोगों को खूब पसंद आया था. दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर रेणुका के 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. एक पोस्ट डालते ही लाखों की संख्या में लोग उसे लाइक कर देते हैं.

बता दें कि हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का जन्म 29 अप्रैल 2000 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकरा गांव में हुआ था. रेणुका राजपूत जाति से संबंध रखती है. इनके पिता का नाम वीरेंद्र सिंह है, जो सरकारी कर्मचारी हैं. इनकी माता का नाम संतोषी देवी है जो एक गृहणी हैं. रेणुका के दो बड़े भाई हैं, जिनका नाम सागर और विजय पंवार है. रेणुका पंवार हरियाणवी सिंगर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी और रेणुका पंवार के इस गाने ने मचाया तहलका, 500+ मिलियन व्यूज

ये भी पढ़ें- '52 गज का दामन' पर रेणुका पंवार का जबरदस्त डांस, देखते रह जाएंगे VIDEO

ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary Most Hit Song: सपना चौधरी के इस गाने ने बरपाया कहर, आज तक इतना हिट नहीं हुआ कोई हरियाणवी गाना

Last Updated : Dec 13, 2023, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.