ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद, हरियाणा को खालिस्तान बनाने की धमकी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 3:17 PM IST

Haryana top ten news today
अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्र एकता मंच का प्रदर्शन

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Bharat Bandh in Sonipat: अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्र एकता मंच का प्रदर्शन, 'आप' ने किया समर्थन

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया (bharat bandh against agnipath scheme) है. जिससे देखते हुए हरियाणा के हर जिला सोनीपत के रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दरअसल सोनीपत के छात्र एकता मंच (Student Ekta Manch Sonipat) द्वारा रेल रोको अभियान चलाया (Rail roko campaign in Sonipat) गया.

Bharat Bandh: जगह-जगह नाकेबंदी, कई जिलों में धारा 144 लागू, किसान कर सकते हैं आंदोलन

अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. जिससे देखते हुए हरियाणा के हर जिले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पलवल में भी पुलिस ने सुरक्षा (police force deployed in palwal) को बढ़ा दिया है.

भारत बंद के तहत करनाल में सुरक्षा कड़ी, एसपी ने युवाओं से की शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील

करनाल: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. देश के युवा केंद्र सरकार की इस योजना का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. योजना के विरोध में आज भारत बंद बुलाया गया है. भारत बंद को लेकर करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया (karnal sp on bharat bandh) ने प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना को युवा अंजाम ना दें. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गुरपतवंत पन्नू की हरियाणा को खालिस्तान बनाने की धमकी, करनाल के डीएवी स्कूल और दयाल सिंह कॉलेज की दीवारों पर मिले नारे

एक बार फिर से पंजाब और हरियाणा में खालिस्तानी समर्थक काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने वीडियो (gurpatwant pannu new video) जारी कर हरियाणा को खालिस्तान बनाने का दावा किया है.

सिरसा में दिखा भारत बंद का असर, युवाओं ने 2 घंटे तक टोल नाकों पर किया प्रदर्शन

अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में आज भारत बंद का असर दिख रहा (agnipath scheme protest) है. इसी के तहत हरियाणा के जिला सिरसा में भी युवाओं द्वारा जिले के टोल नाकों को 2 घंटे तक बंद कर प्रदर्शन किया (bharat bandh impact in sirsa) गया. इस दौरान युवाओं को किसानों का भी पूरा समर्थन (youth protest in sirsa against agnipath scheme) मिला.

Hisar crime news: हिसार में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 52 किलो गांजा बरामद

हिसार पुलिस द्वारा "नशे से आजादी पखवाड़ा" (drug de-addiction campaign in hisar) अभियान चलाया जा रहा है. यह पखवाड़ा 12 जून से 26 जून तक चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नशीले पदार्थों का व्यापार करने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भिवानी में योग करेंगे सीएम मनोहर लाल, जानें अन्य मंत्रियों का शेड्यूल

21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी कड़ी में हरियाणा में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 (International Yoga Day 2022) मनाया जाएगा. जिसके लिए प्रदेश सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और आयुष निदेशालय की ओर से प्रत्येक जिला मुख्यालय पर किए जाने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्तियों की सूची जारी कर दी गई (Yoga Day celebrate in haryana) है. पढ़ें पूरी खबर...

NDA Topper Shanan Dhaka: महिलाओं के पहले NDA बैच में रोहतक की बेटी शनन ढाका अव्वल

भारतीय सेना में महिलाओं के पहले एनडीए (National Defense Academy) बैच में रोहतक के सुडाना गांव की बेटी शनन ढाका ने प्रथम रैंक (NDA Topper Shanan Dhaka) हासिल कर जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया (first ever batch of women cadets) है. पढ़ें पूरी खबर...

International Yoga Day: यमुनानगर में योगा मैराथन का आयोजन, 500 बच्चों ने लिया भाग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले यमुनानगर में योगा मैराथन का आयोजन (Yoga Marathon organized in Yamunanagar) किया गया. इस दौरान मैराथन में 500 बच्चों ने भाग लिया. मॉडल टाउन के नेहरू पार्क से सुबह 6 बजे जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की. पढ़ें पूरी खबर..

अग्निपथ योजना पर भूपेंद्र हुड्डा ने उठाए सवाल, कहा: फौज में ठेके पर नौकरी देश हित में नहीं

रक्षा मंत्रालय के अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme Protest) को वापस न लिए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान आया (Bhupinder Singh Hooda on Agnipath Scheme) है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि फौज में ठेके पर नौकरी देश हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा तभी देश भी सुरक्षित होगा. उन्होंने इजराइल से तुलना किए जाने को गलत करार दिया. पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.