ETV Bharat / state

हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, क्या है पेट्रोल और डीजल का रेट, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 9:00 AM IST

haryana top ten news today
haryana top ten news today

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

1. हरियाणा: आधी रात कुछ लोगों ने किया फेसबुक लाइव, वीडियो में धू-धू कर जल रहा था युवक का शव

सिरसा से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई. शुक्रवार कुछ लोगों ने देर रात फेसबुक लाइव किया. वीडियो में एक गोदाम के अंदर युवक का शव जलता दिखाई दे रहा था.

2. हरियाणा में फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आज क्या है रेट

हरियाणा में आज फिर पेट्रोल और डीजल के रेट में उछाल देखने को मिला है. लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम लोगों का तेल निकाल कर रख दिया है. आज एक फिर तेल के दामों के बढ़ने से लोगों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा. जानिए आपके राज्य हरियाणा में तेल के दामों में कितना उछाल आया है.

3. हरियाणा मौसम अपडेट: भीषण गर्मी से आज मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश के आसार

हरियाणा के लोगों को आज भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. आज हरियाणा के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबादी का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसका साफ मतलब है कि आज हरियाणा में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. जानिए आपके जिले में आज मौसम कैसा रहेगा.

4. मैं नहीं जानता कौन हैं दुष्यंत और दिग्विजय, जानिए अभय चौटाला ने ऐसा क्यों कहा?

इनेलो नेता अभय चौटाला ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला पर बड़ा बयान दिया है. अभय ने उनके पार्टी में वापस आने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मैं दुष्यंत और दिग्विजय को नहीं जानता, कौन है ये लोग? उन्होंने कई जुबानी हमले किए हैं.

5. किसान आंदोलन में शामिल होंगे ओपी चौटाला, जानिए कब से बैठेंगे किसानों के बीच

अभय चौटाला ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि स्वस्थ होते ही ओपी चौटाला किसान आंदोलन में शामिल होने जरूर जाएंगे.

6. चंडीगढ़ के इस स्कूल में बनाया गया है ट्रैफिक पार्क, जहां खेल-खेल में बच्चे सिखेंगे यातायात के नियम

बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए और भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चंडीगढ़ मेंएक स्कूल ने सराहनीय कदम उठाया है. यहां स्कूल में ट्रैफिक पार्क बनाया गया है ताकि बच्चों को अभी से ही यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया जा सके. इस ट्रैफिक पार्क में बिल्कुल चंडीगढ़ की सड़कों की तरह हर चीज बनाई गई है.

7. सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही 'हाय रे मेरी मोटो' वाली अंजलि राघव, देखें उनकी दिलकश वीडियो

हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव (Anjali Raghav) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने कई डांस वीडियो पोस्ट किए हैं. अंजलि की इन डांस वीडियोज को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. इन पर लाइक और कमेंट्स की लाइन लगी हुई है.

8. हरियाणा के इस जिले में 3 दिन से रुका है वैक्सीनेशन अभियान, इस वजह से बिना टीका लगवाए लौट रहे लोग

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक बड़े-बड़े दावे करता नजर आता है, लेकिन हकीकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा के इस पीएचसी में पिछले तीन दिनों से एक भी शख्स को वैक्सीन नहीं लगी है. इसके पीछे का कारण भी बेहद चौकाने वाला है.

9. हरियाणा में 12 आउटसोर्स कर्मचारियों की छुट्टी, हटाने से पहले नहीं दिया गया नोटिस

स्वच्छ भारत मिशन के तहत आउटसोर्स पर काम कर रहे 12 प्रेरकों की सेवाएं अचानक खत्म कर दी गई हैं. जिसके बाद अब उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

10. राहत: हरियाणा में मिले 80 से भी कम नए केस, 15 मरीजों की हुई मौत

हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. शुक्रवार को प्रदेश से लगातार पांचवें दिन 100 से कम मरीज मिले हैं. इसके अलावा दो ही ऐसे जिले हैं, जहां से 10 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.