हरियाणा में मिले 24 नए कोरोना मरीज, गुरुग्राम में नहीं थम रहा खुले में नमाज का विवाद, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 9:16 PM IST

Haryana top ten news today

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

1.Haryana Corona Update: मंगलवार को हरियाणा में मिले 24 नए मरीज, गुरुग्राम सबसे ऊपर

हरियाणा में राहत की बात है कि कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या कम हो रही है, लेकिन गुरुग्राम में स्थिति चिंताजनक है. गुरुग्राम में पिछले सात दिनों से रोजाना कोरोना के औसतन 20-25 मरीज मिल रहे हैं. इस समय अकेले गुरुग्राम से 89 एक्टिव मरीज हैं.

2. चंडीगढ़ में जगुआर कार से स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने रईसजादे को गिरफ्तार कर जब्त की कार

चंडीगढ़ में एक बड़े कारोबारी के बेटे को अपनी लग्जरी कार जगुआर से स्टंट (Jaguar Car stunt in Chandigarh) करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार को भी जब्त कर लिया.

3. गुरुग्राम में नहीं थम रहा खुले में नमाज का विवाद, अब मुस्लिम संगठनों में दो फाड़

Gurugram namaz dispute: गुरुग्राम में खुले में नमाज को लेकर मुस्लिम काउंसिल (Muslim Council) के लोगों ने मंगलवार को गुरुग्राम डीसी से मुलाकात की.

4. दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ में आए व्यक्ति में मिला डेल्टा वेरिएंट, ओमीक्रोन की नहीं हुई पुष्टि

दक्षिण अफ्रीका से आया चंडीगढ़ का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव (chandigarh corona news) पाया गया था. इस व्यक्ति का सैंपल दिल्ली की एनसीडीसी लेबोरेटरी में भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम को स्वास्थ्य विभाग को मिली है.

5. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक खत्म, सरकार के प्रस्ताव पर हुई चर्चा, कल फिर होगी बैठक

सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (samyukt kisan morcha meeting) खत्म हो गई है. बैठक में फैसला लिया गया कि आंदोलन अभी जारी रहेगा और मोर्चा की अगली बैठक कल यानि बुधवार को होगी.

6. हरियाणा में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिकों का भी होगा ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण- मुख्यमंत्री

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने आज पंचकूला में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ हरियाणा के राज्य श्रमिक पंजीकरण उद्घाटन समारोह में शिरकत की.

7. नूंह पुलिस ने रोहिंग्या को किया गिरफ्तार, बांग्लादेश से लड़कियों की तस्करी में था शामिल

बांग्लादेश से नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने के आरोप में नूंह पुलिस ने एक रोहिंग्या को गिरफ्तार (rohingya arrested in nuh) करने में सफलता हासिल की है. साथ ही नूंह पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है.

8. पलवल सरकारी अस्पताल में डॉक्टर पर लगा इलाज के लिए पैसे मांगने का आरोप

राज्य सरकार लाख कोशिश करें कि लोगों को सहज-सुलभ इलाज मिल सके. लेकिन कुछ डॉक्टरों की वजह से सरकार को बदनामी का दंश बार-बार झेलना पड़ता है. कुछ ऐसा ही मामला पलवल के जिला अस्पताल से सामने आया (palwal Civil hospital) है. यहां एक बच्चे के इलाज के लिए डॉक्टर ने उसके परिजनों से 10 हजार रुपये की डिमांड कर दी.

9. पंचकूला में कांग्रेस ने किया HPSC कार्यालय का घेराव, सुरजेवाला समेत कई नेता लिए हिरासत में

हरियाणा कांग्रेस द्वारा एचपीएससी भर्ती घोटाले (Recruitment Scam In Haryana) को लेकर पंचकूला में HPSC कार्यालय का घेराव किया (congress protest in panchkula) गया. इस प्रदर्शन में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

10. Nuh Corona Vaccination: पीएम मोदी के बाद अब हरियाणा के गवर्नर ने नूंह जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जताई चिंता

Nuh Corona Vaccination: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नूंह में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर काफी गंभीर है. दरअसल बीते सोमवार को वे नूंह जिले में पहुंचे(bandaru dattatreya in nuh) थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को वैक्सिनेशन की रफ्तार में और तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.