चंडीगढ़ में जगुआर कार से स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने रईसजादे को गिरफ्तार कर जब्त की कार

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:51 PM IST

Jaguar Car stunt in Chandigarh

चंडीगढ़ में एक बड़े कारोबारी के बेटे को अपनी लग्जरी कार जगुआर से स्टंट (Jaguar Car stunt in Chandigarh) करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार को भी जब्त कर लिया.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में एक कारोबारी के बेटे (Chandigarh businessman son) को अपनी महंगी जगुआर कार से स्टंट करना भारी पड़ गया. दरअसल युवक सेक्टर 9 की पार्किंग में अपनी जगुआर कार से स्टंट (Jaguar Car stunt in Chandigarh) कर रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सम्यक कपूर सेक्टर-9 की खाली पड़ी पार्किंग में जगुआर कार से खतरनाक स्टंट कर रहा था. वह पार्किंग में बार-बार ड्रिफ्टिंग कर रहा था.

ड्रिफ्टिंग की आवाज सुनकर आसपास के दुकान वाले बाहर आकर देखने लगे. साथ ही पास में मौजूद पुलिसकर्मियों को जब इस बात का पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों ने सम्यक को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी जगुआर कार को भी जब्त (Jaguar car impound chandigarh) कर लिया. बाद में आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन आरोपी की कार को अभी थाने में ही रखा गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: फॉर्च्यूनर गाड़ी नहीं मिली तो साइंटिस्ट दूल्हे ने रोक दी शादी, दुल्हन भी है पीएचडी

नाइट पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने बताया कि जब वो और उनका एक साथी मौके पर पहुंचे तो दोनों पुलिस जवानों ने जगुआर कार सवार युवक को रूकने के लिए कहा. प्रवीण कुमार ने बताया कि जब उन्होंने गाड़ी रोकने और युवक को बाहर आने के लिए कहा तो उन्होंने गाड़ी भगा दी. इस दौरान कांस्टेबल प्रवीण कुमार उनकी गाड़ी की टक्कर से बाल-बाल बच गए.

इसके बाद प्रवीण कुमार ने सेक्टर-3 थाना पुलिस को घटना की शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सम्यक को उसके सेक्टर-18 स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी सम्यक स्पेयर पार्ट का कारोबार करने वाले बड़े कारोबारी सचिन कपूर का बेटा है. जो दिल्ली और मुंबई समेत कई जगहों पर स्पेयर पार्ट का कारोबार करते हैं. आरोपी के पिता ने ये कार भी मुंबई से मंगाई थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.