ETV Bharat / state

फरीदाबाद में गेस्ट टीचरों का प्रदर्शन, 40 साल पुराने ढाबे पर चला बुलडोजर, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 5, 2022, 7:29 PM IST

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Top7
Top7

1. करनाल में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पानीपत पुलिस हुई अलर्ट, चलाया चेकिंग अभियान

गुरुवार को करनाल में चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार (suspected Terrorists Arrested From Karnal) किया गया है. घटना के बाद करनाल के साथ लगते जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं पानीपत में भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार मामले में नजर बनाए हुए हैं

2. PGI चंडीगढ़ को जल्द मिल सकता है नया डायरेक्टर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 डॉक्टरों के नाम किए शॉर्ट लिस्ट

पी.जी.आई. को नया डायरैक्टर (PGI CHANDIGARH DIRECTOR) मिलने वाला है. पीजीआई के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जगत राम की रिटायर होने के बाद से डायरैक्टर कुर्सी की कार्यकारी जिम्मेदारी पैडीएट्रिक विभाग से प्रोफेसर सुरजीत सिंह निभा रहे हैं.

3. फरीदाबाद में गेस्ट टीचरों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद में सैकड़ों गेस्ट टीचरों ने दूसरे कामों में ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में लघु सचिवालय (Guest teachers protest in Faridabad) के बाहर प्रदर्शन किया.

4. फरीदाबाद में 40 साल पुराने ढाबे पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

फरीदाबाद: शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम फरीदाबाद लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिसके चलते आज वीरवार को फरीदाबाद के एक नंबर बस स्टैंड के पास बने वर्षों पुराने ढाबे 'अपना भोजनालय' को नगर निगम की टीम ने ढहा (Municipal Corporation demolished Dhaba in Faridabad) दिया.

5. 'राहगिरी रिले कार्यक्रम' से होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (khelo india youth games 2021) को सफल बनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अधिकारियों और डीआईपीआरओ के साथ की समीक्षा बैठक की.

6. आतंकी नेटवर्क पर बड़ा खुलासा, करनाल से पकड़े चार आतंकी, तेलंगाना को दहलाने की थी साजिश

हरियाणा पुलिस और आईबी के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. हरियाणा के करनाल से चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया (Suspected Terrorists Arrested From Karnal) है. जिनके पास से भारी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद हुए हैं.

7. युवक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिरसा: बीते रविवार को बिश्नोई मार्केट के पास बदमाशों ने कार सवार युवक की जमकर (Youth assaulted in Sirsa) पिटाई की थी. इस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में कुछ बदमाश युवक को कार से निकालकर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट करते नजर आ रहे थे. इस मामले में सिरसा पुलिस ने कड़ी कार्रवाही करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

8. दुनिया की 10 सबसे बेहतरीन नर्सों में शुमार, एस्टर गार्जियन ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड के लिए हुआ नामांकन

सोसाइटी ऑफ द इंडियन न्यूरोसाइंसेस नर्सेस की सेक्रेटरी और पीजीआई चंडीगढ़ की नर्स डॉक्टर मंजू दंडापानी एस्टर गार्जियंस ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड के लिए सिलेक्ट हुई (Aster Guardian Global Nursing Award) हैं. इस अवार्ड को जीतने वाली नर्स को करीब 2 करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा. इस मौके पर हमने डॉ मंजू दंडापानी से खास बातचीत की.

9. हरियाणा में बिजली कटौती पर रोष, यमुनानगर में बिजली निगम कार्यालय किसानों का प्रदर्शन

बिजली कटौती के चलते किसान संगठनों के नेता ने यमुनानगर के बिजली विभाग के दफ्तर के बाहर जोरदार (Farmer Protest In Yamunanagar) प्रदर्शन किया.

10. मुख्यमंत्री ने रोहतक को दी सात सौ करोड़ से अधिक की सौगात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में लगभग 700 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घोषणा प्रगति रैली को संबोधित करते हुए (Pragati Rally Rohtak) की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.