ETV Bharat / state

अब इस जिले में मिलेगी टोकन से ऑक्सीजन, रोहतक के पूर्व पार्षद की हत्या का वीडियो वायरल, पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 6, 2021, 5:05 PM IST

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 5 PM 6 MAY
अब इस जिले में मिलेगी टोकन से ऑक्सीजन, रोहतक के पूर्व पार्षद की हत्या का वीडियो वायरल, पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें

1. हरियाणा में ऑक्सीजन,दवाओं और वेंटिलेटर की उपलब्धता पर रखी जाएगी नजर, सीएम ने जिला उपायुक्तों को दिए ये आदेश

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा है कि वो एक टीम बनाकर दवाईयों की कालाबाजारी करने वालों पर नजर रखें और सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या और ऑक्सीजन उपलब्धता के डाटा को निरंतर पोर्टल पर अपडेट करें.

2. गुरुग्राम में अब टोकन से मिलेगी ऑक्सीजन, जानिए कहां-कहां हैं सेंटर और कितने टोकन होंगे जारी

गुरुग्राम में अब ऑक्सीजन के लिए टोकन सिस्टम की शुरूआत की गई है. हर रोज सिमित संख्या में लोगों को टोकन दिए जाएंगे और लोगों को ऑक्सीजन के लिए सिलेंडर साथ लेकर जाना होगा.

3. गुरुग्राम में अब टोकन से मिलेगी ऑक्सीजन, जानिए कहां-कहां हैं सेंटर और कितने टोकन होंगे जारी

गुरुग्राम में अब ऑक्सीजन के लिए टोकन सिस्टम की शुरूआत की गई है. हर रोज सिमित संख्या में लोगों को टोकन दिए जाएंगे और लोगों को ऑक्सीजन के लिए सिलेंडर साथ लेकर जाना होगा.

4. मुनाफाखोरों पर लगाम लगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, जानें कैसे करें शिकायत

कोरोना महामारी के दौरान मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ गृह मंत्री अनिल विज से सख्त रुख अख्तियार किया है. ऐसे कामों पर लगाम लगाने के लिए गृह मंत्री ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

5. गुरुग्राम में एंबुलेंस संचालकों की हड़ताल खत्म, प्रशासन की तरफ से रेट तय करने के फैसले का कर रहे थे विरोध

एक तरफ कोरना संक्रमण की वजह से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. तो दूसरी तरफ संकट की इस घड़ी में निजी एंबुलेंस संचालक हड़ताल पर चले गए हैं.

6. रोहतक के पूर्व पार्षद की गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

गुरुग्राम में एक पीजी में रोहतक जिले के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये सारी वारदात पीजी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और हत्या के आरोप दो युवकों पर लगे हैं.

7. करनाल: आवर्धन नहर में डूबे 2 बच्चे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

करनाल के दाह गांव के बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए मधुबन के पास आवर्धन नहर के किनारे गए थे. जिसके बाद 5 से 6 बच्चे नहर में नहाने के लिए उतर गए. जिनमें से 2 बच्चे डूब गए. गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है.

8. शर्मनाक: शौच करने गई गर्भवती महिला पर नशेड़ी युवकों ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पेट पर दे मारा पत्थर

गुरुग्राम में एक 7 महीने की गर्भवती महिला के पेट पर ईंट से हमला करने का आरोप नसेड़ी युवकों पर लगा है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है और ना ही सरकारी अस्पताल ने एमएलसी दिया है.

9. फरीदाबाद पुलिस ने किया ऑक्सीजन की कालाबाजारी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सिलेंडरों के साथ आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद हुए हैं.

10. राम भरोसे पिहोवा की जनता! ना है कोरोना की वैक्सीन, ना ही ऑक्सीजन उपलब्ध

बिगड़े स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से पिहोवा की जनता इस समय परेशान है. लोगों के मोबाइल और सोशल साइट पर दो पोस्टर सर्कुलेट हो रहे हैं. जिसमें एक पर ऑक्सीजन नहीं होने की बात लिखी है, दूसरे में वैक्सीन नहीं होने की सूचना दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.