ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:12 PM IST

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today 3 december
haryana top 10 news today 3 december

1. मसालों के शहंशाह धर्मपाल का चंडीगढ़ से था खास रिश्ता

मसालों के किंग महाशय धर्मपाल अब नहीं रहे. उन्होंने 97 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया. महाशय धर्मपाल का चंडीगढ़ से भी खास रिश्ता रहा है. उनके खास दोस्त रवि प्रकाश बंसल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

2. सरकार के साथ जारी बातचीत पर बोले किसान, 'मांगों को नहीं माना तो जारी रहेगा आंदोलन'

दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार और किसान नेताओं की बैठक जारी है. सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी की बात मान लेगी. अगर नहीं मानेगी तो आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.

3. प्रकाश सिंह बादल के पद्म विभूषण लौटाने पर बोले कटारिया, 'ये उनकी अंतरआत्मा की आवाज नहीं'

प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण वापस लौटा दिया है. इस पर कटारिया ने कहा कि ये उनके मन की आवाज नहीं है. कई बार पार्टी जो फैसला करती है वो करना पड़ता है. उन्होंने दबाव में फैसला लिया.

4. किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होने चाहिए: दिग्विजय चौटाला

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर वो हरियाणा के गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हालात ना बिगड़ें और लोगों मे अविश्वास पैदा ना हो, इसलिए मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए.

5. किसान आंदोलन का असर, पानीपत रोडवेज डिपो को रोजाना 3 लाख रुपये का नुकसान

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली और उत्तर प्रदेश जाने वाली रूटों पर कई बसों को बंद कर दिया गया है. जिससे यात्री लंबा इंतजार करने को मजबूर हैं.

6. महिला किसानों का कंगना को चैलेंज, 'हमारे साथ खेतों में आकर काम करके दिखाएं रनौत'

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को एक बुजुर्ग महिला का फोटो ट्वीट कर 100 रुपये मेहनताने की पोस्ट लिखना महंगा पड़ गया. कंगना रनौत के इस ट्वीट को लेकर गुरूवार को झज्जर में महिला किसानों ने विरोध प्रकट किया और उन्हे चैलेंज भी किया.

7. पंचकूला नगर निगम में बीजेपी की बड़े मार्जन से जीत होगी: कैप्टन अभिमन्यु

पंचकूला में नगर निमग चुनाव की जिम्मेदारी बीजेपी ने कैप्टन अभिमन्यु को दी है. अभिमन्यु का कहना है कि बहुत बड़े बहुमत के साथ पंचकूला नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी.

8. हरियाणा चुनाव आयुक्त से जानें निकाय चुनाव का पूरा प्रोग्राम

हरियाणा चुनाव आयुक्त डॉ. दिलीप सिंह ने आज सोनीपत, अंबाला, पंचकूला निगम चुनाव और रेवाड़ी नगर परिषद के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान किया है. दिलीप सिंह ने बताया कि नगर निगम के चुनाव को लेकर आचार संहिता आज से लागू कर दी गई है.

9. पंजाब की बेटियों ने सरकार को जगाने के लिए बजाया नगाड़ा, साथ में बैठा है बाज

पंजाब से दिल्ली जा रहे किसान चरणजीत सिंह अपनी दो बेटियों को भी आंदोलन में साथ ले जा रहे हैं. उनकी दो बेटियां बस के ऊपर रखे नगाड़े को बजा रही हैं और खास बात ये है कि उनके साथ बाज भी बैठा है. ये नजारा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है.

10. ईटीवी भारत पर बोले किसान, मोदी ने नए कृषि कानून बनाकर हमें फांसी लगाई है

ईटीवी भारत हरियाणा से बात करते हुए किसानों ने कहा कि सरकार समझती है कि किसान अनपढ़ है, लेकिन अब किसान पहले की तरह नहीं है. किसान अब सब कुछ समझता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.