ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:01 PM IST

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

Haryana top 10 news today
Haryana top 10 news today

1. सितंबर में खुल सकते हैं हरियाणा के प्राइमरी स्कूल, सीएम ने दिए संकेत

लॉकडाउन के वक्त से ही देशभर के स्कूल और विश्वविद्यालय बंद पड़े हैं. हालांकि ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों की पढ़ाई जारी रखी जा रही है. हाल ही में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने संकेत दिए थे कि हरियाणा में जुलाई से स्कूल खोले जा सकते हैं. वहीं अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी प्रदेश में स्कूल खोले जाने पर बयान दिया है.

2. जुलाई में होगी कॉलेजों की फाइनल ईयर की सेमेस्टर परीक्षा- सीएम मनोहर लाल

प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते बंद पड़े स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. रतिया में सीएम ने कहा कि फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर जुलाई का समय तय किया गया है.

3. मंगलवार को हरियाणा में कोरोना का कहर, 355 नए केस और 6 की मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. मंगलवार को प्रदेश में 355 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5209 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.

4. रोहतक में कोरोना का प्रकोप जारी, 27 नए मामले सामने आए

जिले में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में हाल ही में 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद रोहतक में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर 200 पार कर चुका है.

5. गन्नौर: निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- एसडीएम पाटिल

अनलॉक1 के तहत मिली छूट के बाद गन्नौर में एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कई दुकानों की जांच की. उन्होंने निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोलने वालों पर सख्त आपत्ति जताई. उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी.

6. एनआरआई का अपहरण और फिरौती मामला: HC ने 6 दोषियों को सुनाई 10 साल की सजा

एनआरआई के अपहरण मामले में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने 6 दोषियों को 10 साल की सजा सुनाई है. दोषी सुखदेव, संजीव कुमार, नितिन, अजीत सिंह, अनिल कुमार और प्रदीप मलिक को चंडीगढ़ अदालत ने साल 2016 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

7. सोनीपत में पंचायती जमीन पर कब्जे के आरोप में पंच के खिलाफ केस दर्ज

गन्नौर के राजपुर गांव के पंच जयपाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पंच पर पंचायत की जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगे हैं. खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मुरथल की शिकायत पर थाना बड़ी पुलिस की ओर से ये कार्रवाई की गई है.

8. सोहना में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

सोहना में तेज रफ्तार पिकअप का कहर देखने को मिला है. एक अज्ञात पिकअप चालक की लापरवाही के चलते दो लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि तावडू मोहमदपुर रोड पर स्थित गांव जफराबाद के पास एक पिकअप गाड़ी ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

9. कोरोना के चलते सेहत को लेकर सचेत हुए लोग, शुरू हुआ साइक्लिंग का चलन

लॉकडाउन के बाद करनाल में साइकिल की डिमांड भी बढ़ी है. अपनी जरूरत और पॉकेट के हिसाब से लोग 4 हजार की सिंपल साइकिल से लेकर 40 हजार तक की स्पोर्ट साइकिल तक खरीद रहे हैं. लोगों का मानना है कि इससे हम स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी.

10 देशी नुस्खे से ऑर्गेनिक खाद बना 10वीं पास किसान विदेशों में कमा रहा नाम

खेती में ज्यादा केमिकल के प्रयोग से किसान की फसल की पैदावार तो बढ़ रही है, लेकिन उससे धरती अस्वस्थ होती जा रही है. फसलों में भी अलग-अलग बीमारियां पैदा होने लगी हैं, ऐसे में कैथल के एक किसान धरती को पेस्टिसाइड से बचाने के लिए ऐसा नुस्खा तैयार किया कि मिट्टी के स्वास्थ्य पर असर भी नहीं पड़ा और पैदावार भी बढ़ा. इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति से भी सम्मान मिल चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.