ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि 2020: मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत इन दिग्गज नेताओं ने हरियाणा वासियों को दी बधाई

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 9:16 AM IST

आज पूरे देश में महादेव के भक्त महाशिवरात्रि का त्यौहार के रंग में डूबे हुए हैं. सुबह चार बजे से मंदिरों के कपाट खोल दिए गए हैं. शिवजी को जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में हरियाणा के दिग्गज नेताओं ने भी प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि के पर्व की शुभकामनाएं दी है.

tweet on mahashivratri 2020
महाशिवरात्रि 2020

चंडीगढ़ः महाशिवरात्रि हिन्‍दुओं का प्रमुख त्‍योहार है. आदि देव महादेव के भक्‍त साल भर इस दिन का इंतजार करते हैं. मान्‍यता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, बेर और भांग चढ़ाने से भक्‍तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व का रंग हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने भी ट्वीट के जरीए प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि के पर्व की शुभकामनाएं दी है.

सीएम ने दी शुभकामनाएं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा है कि 'महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस पावन अवसर पर भगवान शिव से सभी पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करता हूँ. सबके जीवन में खुशहाली आए और सबका कल्याण हो. हर-हर महादेव !'

  • #महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

    इस पावन अवसर पर भगवान शिव से सभी पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करता हूँ। सबके जीवन में खुशहाली आए और सबका कल्याण हो।
    #हर_हर_महादेव ! pic.twitter.com/bGofaCwyrW

    — Manohar Lal (@mlkhattar) February 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डिप्टी सीएम ने दी बधाई

महाशिवरात्रि के त्यौहार पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों को इसकी बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि 'महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समस्त देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान भोले नाथ की कृपा आप सभी पर बनी रहे यही मेरी कामना है. जय भोले नाथ !!'

  • महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समस्त देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भोले नाथ की कृपा आप सभी पर बनी रहे यही मेरी कामना है। जय भोले नाथ !!#OmNamahShivay pic.twitter.com/3br1IUdM6I

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) February 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृह मंत्री ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के लोगों को महाशिरात्रि के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि 'महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामना'

  • महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामना

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई

पूर्व मुख्यमंत्री और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर मेरी कामना है कि भोलेनाथ की कृपा हम सभी देशवासियों पर बनी रहे. हर-हर महादेव ॐ नमः शिवाय'

ये भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि स्पेशल: कुरुक्षेत्र में चढ़ी भोले की बारात, जमकर नाचे अघोरी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया ट्वीट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर हरियाणा के लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा कि 'महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर भोलेनाथ सभी को सुख और समृद्धि प्रदान करे. सभी का मंगल और कल्याण हो. महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं'

  • महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर भोलेनाथ सभी को सुख और समृद्धि प्रदान करे। सभी का मंगल और कल्याण हो।

    महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/iJynRs1ydt

    — Kumari Selja (@kumari_selja) February 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीपेंद्र हुड्डा ने किया ट्वीट

रोहतक से पूर्व सांसद और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने महाशिवरात्रि के पर्व की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.'

कुलदीप बिश्नोई ने दी बधाई

कांग्रेसी नेता और आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'प्रभु का प्यार, आशीर्वाद और स्नेह हमेशा हम सब पर बना रहे'

12 शिवरात्रियों में महाशिवरात्रि है खास

वैसे तो हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन शिवरात्रि आती है, लेकिन फाल्‍गुन मास की कृष्‍ण चतुर्दशी के दिन आने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है. पुराणों में महाशिवरात्रि का सर्वाधिक महत्‍व बताया गया है. हिन्‍दू मान्‍यताओं में साल में आने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है.

क्यों खास है महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का दिन है. इसी दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था. विवाह रात्रि के समय हुआ था इसलिए इस व्रत में रात का खास महत्व है. महाशिवरात्रि को शिव और शक्ति के मिलन पर्व के रूप में भी जाना जाता है इसलिए इस दिन भगवान शिव के साथ देवी पार्वती की पूजा करना भी आवश्यक होता है. इस दिन शिव पार्वती की पूजा करने से सुहागन स्त्रियों को सौभाग्य प्राप्त होता है जबकि कन्याओं को मनोनुकूल जीवनसाथी की प्राप्ति होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.