ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों के किसानों की हरियाणा में नो एंट्री? चार IPS अधिकारियों की फील्ड में तैनाती

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:50 PM IST

पंजाब से लगातार हरियाणा में हो रहे किसानों के मूवमेंट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने चार बड़े आईपीएस अफसरों की तैनाती फील्ड में की है. ये आईपीएस ऑफिसर अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी संभालेंगे.

four IPS officers deployed Haryana
four IPS officers deployed Haryana

चंडीगढ़: हरियाणा में किसान आंदोलन के मद्देनजर चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डीजीपी मनोज यादव ने चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को कानून व्यवस्था संभालने का जिम्मा सौंपा हैं. ये अफसर किसान आंदोलन के दौरान अलग-अलग जिलों में जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लेंगे.

कौन कहां की संभालेगा जिम्मेदारी?

  1. आलोक कुमार फरीदाबाद, पलवल और नूंह
  2. एएस चावला को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद
  3. नवदीप सिंह विर्क को अंबाला, कुरुक्षेत्र और कैथल
  4. कलारामचंद्रन को यमुनानगर, करनाल और हांसी की जिम्मेदारी

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि पंजाब से आने वाले किसानों को रोका जा रहा है. हम सरकार से किसानों को दिल्ली पहुंचने की अनुमति देने की अपील करते हैं. अगर सरकार 19 दिसंबर से पहले हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो हम उसी दिन गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस से उपवास शुरू करेंगे.

four IPS officers deployed Haryana
चार IPS अधिकारियों की फील्ड में तैनाती

ये भी पढ़ें- '48 घंटे के अंदर किसानों और सरकार के बीच जल्द होगी 7वें दौर की बातचीत'

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 17वें दिन भी जारी रहा. किसान संगठनों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ठप करनी की कोशिश की तो हरियाणा में किसानों ने टोल प्लाजा को घेरा. लिहाजा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.