ETV Bharat / state

Haryana DGP Shatrujit Kapoor: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये सख्त निर्देश

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 8:47 AM IST

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को शिकायतों का पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से निवारण करने के सख्त निर्देश भी दिए. (Haryana DGP Shatrujit Kapoor)

haryana dgp shatrujit kapoor
हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर.

चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को पंचकूला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को लोगों के प्रति अधिक संवेदनशील होने, उन्हें धैर्यपूर्वक सुनने और उनकी शिकायतों का पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से निवारण करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा के नवनियुक्त डीजीपी से मांगी 1 साल से अधिक समय से लंबित मामलों की रिपोर्ट

इस बैठक में डीजीपी ने शिकायतों के त्वरित समाधान पर जोर दिया, ताकि जल्द से जल्द और निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार को भी खत्म किया जा सके. उन्होंने कहा कि, शिकायतकर्ता की संतुष्टि के स्तर का पता लगाने के लिए फीडबैक लेने की एक प्रणाली विकसित की जानी चाहिए. इससे न केवल शिकायत निवारण प्रणाली अधिक पारदर्शी होगी बल्कि लोगों का पुलिस पर विश्वास और अधिक बढ़ेगा.

राज्य में महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस को राज्य में ऐसा माहौल विकसित करने के लिए काम करना चाहिए, जहां महिलाएं और बेटियां देर से घर आने पर भी सुरक्षित महसूस कर सकें. उन्होंने फील्ड इकाइयों को लड़कियों के स्कूल और कॉलेज क्षेत्रों और बाजारों में पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा, डीजीपी ने जघन्य अपराधियों और गैंगस्टरों से अधिक प्रभावी ढंग से निपटने के निर्देश दिए. डीजीपी ने संगठित अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए एसटीएफ की क्षमता को दोगुना करने और इसे सभी आवश्यक संसाधनों से लैस करने के निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 3 से 7 सितंबर 2023 तक होगी जी 20 की बैठक- मुख्य सचिव संजीव कौशल

हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि, वे राज्य में माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने और नफरत भरे भाषणों के जरिए राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

ग्राम प्रहरी योजना की समीक्षा करते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि यह हरियाणा पुलिस की एक अनूठी पहल है, जिसके तहत पुलिस अधिकारी गांवों का दौरा करते हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि हरियाणा में बदमाशों, ड्रग तस्करों और नशे करने वालों और छेड़छाड़ करने वालों का एक डेटाबेस तैयार किया जाए ताकि उनसे प्रभावी ढंग से निपटने के लिए रणनीति तैयार की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.