ETV Bharat / state

Haryana Corona Updates: बुधवार को मिले 18 नए मरीज, गुरुग्राम में स्थिति चिंताजनक

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 8:52 AM IST

हरियाणा में राहत की बात है कि कोरोना मरीजों (Haryana Corona Updates) की संख्या कम हो रही है, लेकिन गुरुग्राम में स्थिति चिंताजनक है. गुरुग्राम से रोजाना कोरोना के औसतन पांच से छह मरीज मिल रहे हैं.

Haryana Corona Updates
Haryana Corona Updates

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Updates) सुधर रहे हैं, लेकिन अब कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या रोजाना उतार-चढ़ाव दिख रहा है. बुधवार को प्रदेशभर से 18 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 124 हो गई है. बुधवार को हरियाणा के 5 जिलों से नए केस मिले हैं.

सबसे ज्यादा 13 मरीज गुरुग्राम (gurugram New Corona Cases) से सामने आए हैं. इसके अलावा 2 मरीज रोहतक और 1-1 मरीज फरीदाबाद, सिरसा और यमुनानगर से सामने आया है. प्रदेश में कुल 17 जिले ऐसे हैं, जहां बुधवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला. अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. बुधवार को साइबर सिटी में 13 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 6 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 86 है.

ARTICLE  ARTICLEVIDEO ONLY ARTICLEexpand_moreclose   1 LikhithHindiBold    Mapping Tags: *  Enter Keyword here.. Haryana Corona UpdatesARTICLE  ARTICLEVIDEO ONLY ARTICLEexpand_moreclose   1 LikhithHindiBold    Mapping Tags: *  Enter Keyword here.. Haryana Corona Updates
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

वहीं बुधवार को प्रदेशभर से 17 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. यहां ये भी बता दें कि हरियाणा के 10 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. हिसार, सोनीपत, अंबाला, भिवानी, जींद, महेंद्रगढ़, झज्जर, पलवल, चरखी दादरी और नूंह जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10,051 लोगों की मौत हुई है.

ARTICLE  ARTICLEVIDEO ONLY ARTICLEexpand_moreclose   1 LikhithHindiBold    Mapping Tags: *  Enter Keyword here.. Haryana Corona UpdatesARTICLE  ARTICLEVIDEO ONLY ARTICLEexpand_moreclose   1 LikhithHindiBold    Mapping Tags: *  Enter Keyword here.. Haryana Corona Updates
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

ये भी पढ़ें- नूंह जिले के इन दो गांवों में हुआ सौ फीसदी वैक्सीनेशन

इसके अलावा हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 33 लाख 37 हजार 663 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.68 फीसदी है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 2 करोड़ 71 लाख 87 हजार 057 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. बुधवार को पहली डोज 31 हजार 067 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 71 हजार 257 लोगों को लगी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.