ETV Bharat / state

Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना से मौतें 8 हजार के पार, शुक्रवार को इतने मरीजों ने तोड़ा दम

author img

By

Published : May 28, 2021, 9:38 PM IST

(haryana corona update) हरियाणा में अब कोरोना के मामले तो घटने लगे हैं, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में जहां 2,007 नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. वहीं 96 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

Haryana Corona Update
हरियाणा में कोरोना से मौतें 8 हजार के पार, शुक्रवार को 96 मरीजों ने तोड़ा दम

चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन लागू होने के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में अब कोरोना के केस ( haryana corona update) काफी कम हो रहे हैं. हालांकि कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों पर उतना फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है.

अगर बात शुक्रवार को कोरोना से हुई मौतों की करें तो हरियाणा में पिछले 24 घंटों के अंदर 96 मौतें हुई हैं. इसके साथ हरियाणा में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 8,035 तक पहुंच गई है. शुक्रवार को सबसे ज्यादा मौत के मामले अकेले हिसार से सामने आए हैं. जहां 14 मरीजों की कोरोना से जान गई है. इसके अलावा गुरुग्राम में 8, फतेहाबाद में 7, पलवल, कैथल और जींद में कोरोना से 6-6 मौतें हुई हैं.

Haryana Corona Update
हरियाणा में कोरोना से मौतें 8 हजार के पार

ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो शुक्रवार को सबसे ज्यादा 219 मरीज हिसार से सामने आए हैं. इसके अलावा 171 मरीज गुरुग्राम, 150 मरीज भिवानी, 135 मरीज करनाल और 106 मरीज फरीदाबाद से सामने आए हैं. बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा में कुल 2,007 नए पॉजिटिव केस (haryana new corona positive case) मिले हैं. राहत की बात ये रही कि 5,025 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

Haryana Corona Update
शुक्रवार को 96 मरीजों ने तोड़ा दम

ये भी पढ़िए: जिन्हें कोरोना नहीं हुआ उनको क्यों हो रहा ब्लैक फंगस, डॉक्टर ने बताए ये कारण

सामने आए नए मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों (haryana active case) की संख्या 25,075 रह गई है. हरियाणा में अब तक 89,31389 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 95.18 फीसदी से बढ़कर 95.60 फीसदी हो गया है.

ये भी पढ़िए: नूंह में ब्लैक फंगस का कहर, 20 मरीज मिले, 3 की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.