ETV Bharat / state

कांग्रेस ने की प्रवासी मजदूरों की यात्रा का खर्च वहन करने की पेशकश, शैलजा ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

author img

By

Published : May 5, 2020, 3:53 PM IST

Updated : May 5, 2020, 4:06 PM IST

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को एक पत्र लिखा है. पत्र में शैलजा ने हरियाणा में प्रवासी मजदूरों की यात्रा का खर्च वहन करने की बात कही है.

haryana congress president kumari selja wrote letter to chief secretary of haryana
प्रवासी मजदूरों की यात्रा का खर्च वहन करेगी कांग्रेस, शैलजा ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

चंडीगढ़ः देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को ऐलान किया था कि देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों के घर जाने के लिए रेलयात्रा का खर्च कांग्रेस पार्टी वहन करेगी. सोनिया गांधी के इस ऐलान के बाद मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हरियाणा की चीफ सेक्रेटरी केशनी आनंद अरोड़ा को एक पत्र लिखा है.

शैलजा ने लिखा पत्र

कुमारी शैलजा ने मंगलवर को हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा कि कोविड 19 महामारी के कारण हरियाणा में फंसे श्रमिक मजदूर जो अपने घर वापस जाना चाहते हैं उनका किराया हरियाणा कांग्रेस वहन करने को तैयार है.

शैलजा ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि जो भी ऐसे श्रमिक हैं, उन सबकी जानकारी हमें भेजें. ताकि उन लोगों को भिजवाने की व्यवस्था में आने-जाने के दौरान आने वाले खर्च का चेक हरियाणा सरकार को भेजा जाए.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने बहुत पैसा कमा रखा है कांग्रेस कहीं भी खर्च कर सकती है: अनिल विज

विज ने कसा था तंज

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से प्रवासी मजदूरों के पैसे दिए जाने के बयान ने राजनीतिक रंग ले लिया है. सोमवार को सोनिया गांधी के ऐलान करते ही हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसा था. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत पैसा कमा रखा है कांग्रेस कहीं भी खर्च कर सकती है.

Last Updated : May 5, 2020, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.