ETV Bharat / state

PM मोदी वीसी के जरिए मुख्यमंत्रियों से करेंगे बैठक, सीएम खट्टर भी होंगे शामिल

author img

By

Published : May 11, 2020, 2:04 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

haryana cm manohar lal will attend pm modi video conferencing meeting
PM मोदी वीसी के जरिए मुख्यमंत्रियों से करेंगे बैठक, सीएम खट्टर भी होंगे शामिल

चंडीगढ़ः देश में फैले कोरोना वायरस संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानि आज दोपहर तीन बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. पीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होंगे. इस दौरान कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर चर्चा की जाएगी.

मिल सकती है और छूट!

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बैठक में राज्य की कोरोना अपडेट और किसान मंडियों की व्यवस्थाओं की जानकारी देंगे. बैठक में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर फोकस किया जा सकता है. इस बैठक में 'रेड जोन' को 'ऑरेंज' या 'ग्रीन' जोन में बदलने के लिए प्रयासों पर सीएम खट्टर सुझाव पेश करेंगे.

2 जिले रेड जोन में शामिल

बता दें कि, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन किया हुआ है. इस दौरान इलाकों को तीन जोन में बांटा गया है. जिनमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन शामिल हैं. लॉकडाउन के नियमों में जोन के आधार पर ही छूट दी गई है. हरियाणा में 2 ग्रीन जोन, 18 ऑरेंज जोन और 2 रेड जोन सोनीपत और फरीदाबाद शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी राष्ट्रीय संगठन की बैठक जारी

हरियाणा कोरोना अपडेट

हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हर रोज प्रदेश में एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं. सोमवार सुबह प्रदेश से 16 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 719 पहुंच गई है और एक्टिव केस 409 हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना से 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.