ETV Bharat / state

पराली के मामले में पंजाब को सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर क्या बोले सीएम मनोहर लाल?

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 9:39 AM IST

haryanacmmanoharlalreactiononparalisupremecourtobservation
सीएम मनोहर लाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा

Haryana CM Manohar Lal Reaction On Supreme Court Observation On Pollution एनसीआर में प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट भी कई बार टिप्पणी कर चुका है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर हरियाणा के सीएम ने भी अपने विचार रखे। मौका ना गंवाते हुए सीएम मनोहरलाल ने दिल्ली सरकार को घेरा। उन्होंने प्रदूषण को रोकने के मामले में हरियाणा से सीख लेने की सलाह तक पंजाब को दे डाली।

सीएम मनोहर लाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा

चंडीगढ़: मंगलवार की सुबह सुप्रीम कोर्ट ने पराली के मसले पर पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। शाम होते-होते इस घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने पंजाब और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का स्वागत किया। इस पर उन्होंने कहा कि पराली प्रदूषण सभी के लिए एक गंभीर समस्या है। सरकार को पराली जलाने की घटनाएं रोकने के लिए किसानों को जागरूक करना चाहिए। पंजाब सरकार को हरियाणा सरकार से सीखना चाहिए। हरियाणा में पराली प्रदूषण रोकने के लिए उठाए गए कदमों से सीख लेना चाहिए। हरियाणा में किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए बहुत तरह के इंसेंटिव दिए जाते हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए अनेक कदम उठा रही है। पराली से होने वाले प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी की सरकार को राजनीति नहीं करना चाहिए। मानवता को देखते हुए इसके समाधान की पहल करना चाहिए। पराली से होने वाले प्रदूषण के समाधान के लिए वे मिलकर काम करने को तैयार हैं। पराली जलाने के लिए किसानों को दोषी नहीं मानना चाहिए। किसानों को मदद और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। ताकि वे पराली ना जलाएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समय-समय पर पराली प्रदूषण को लेकर राजनीति करते हैं जबकि उन्हें व्यवस्था सुधारने पर काम करना चाहिए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा ने प्रदेश की एक-एक इंच जमीन पर होने वाली पैदावार का ब्यौरा इकट्ठा करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना शुरू की है जिसके जरिए किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है। साथ ही पराली का व्यवसायिक प्रयोग आदि इंसेंटिव दिए जाते हैं। हरियाणा में वर्तमान में कुछ एक मामले पराली जलाने के मामले सामने आए हैं। कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि अगली बार ये मामले भी सामने ना आए।

सर्वे में हुआ खुलासा, पराली जलाने को लेकर लोगों में बहुत कम जागरूकता
हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में इस साल अब तक 38 प्रतिशत की आई कमी, किसान ऐसे करें निपटारा
पराली मैनेजमेंट में पंजाब के मुकाबले हरियाणा बेहतर, कृषि मंत्री जेपी दलाल का बयान, 'आप' की सरकार को दी सीखने की नसीहत
Last Updated :Nov 22, 2023, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.