ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बरसे सीएम मनोहर लाल, गुरुग्राम में अतीक अहमद की संपत्ति मामले में मुख्यमंत्री ने कही ये बात

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 10:56 PM IST

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने 8 साल में इतने काम किए हैं, जिसे देख कर विपक्ष के लोग परेशान हैं. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर हरियाणा सरकार पूरी तरह से तैयार है. वहीं, गुरुग्राम में अतीक अहमद की संपत्ति मामले में उन्होंने कहा कि एजेंसी अगर आदेश देगी तो कार्रवाई करेंगे. (Manohar Lal on atiq ahmed property )

Manohar Lal press conference in Chandigarh
चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विपक्ष द्वारा उठाई जा रही विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. बात चाहे फिर परिवार पहचान पत्र के मामले में विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने की या फिर पोर्टल को लेकर सरकार पर हमला करने की हो या फिर नौकरी की इन तमाम मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी.

परिवार पहचान पत्र और पोर्टल को लेकर विपक्ष पर सीएम ने किया हमला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र को लेकर विपक्ष इसको परिवार परेशान पत्र बताता है, जो वास्तव में उनके लिए परेशान पत्र तो है ही. यह विपक्ष के लिए इसलिए परिवार परेशान पत्र है, क्योंकि अब उनके परिवार के पास कुछ काम नहीं बचा है. सीएम ने कहा कि हमने जीतने काम 8 साल में करवाए हैं, इससे वो लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से लोगों को बहकाने का प्रयास किया जाता है.

सीएम ने कहा कि पीपीपी का असल मतलब प्रोटेक्टर ऑफ पूवर पीपल है. इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल की एक्साइज सभी विधायकों को दी गई है, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने उस पोर्टल को भी मात्र दो बार खोला है. जबकि अन्य विधायकों ने 50 से 100 भाग तक इस पोर्टल को खोला है. उन्होंने कहा कि जो अपनी जनता की डिमांड उसमें रखने के लिए इतनी लापरवाह हैं. उनको पोर्टल से परेशानी होनी ही होनी है.

कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बीते 1 सप्ताह में 500 से 600 मामले कोरोना के आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की कोरोना को लेकर पूरी तैयारी है और प्रदेश में रिकवरी रेट भी ठीक है. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. चिंता की किसी भी तरह की कोई बात नहीं है.

ये भी पढ़ें: Haryana Corona Update: हरियाणा में एक ही दिन में मिले रिकॉर्ड 1102 नए मरीज, 2 लोगों की मौत

किसानों की सहायता के लिए सरकार हमेशा तैयार: सीएम ने कहा कि फसल खराबे का मामला सामने आया. सीएम ने कि कहा किसान का जो नुकसान है उसमें उसकी सहायता के लिए सरकार तैयार है. सीएम ने कहा कि 30 अप्रैल तक गिरदावरी पूरी करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि हालांकि फसलों की कटाई हो चुकी है और फसलें मंडियों में पहुंच चुकी हैं, ऐसे में सैंपल देखे जाएंगे. सीएम ने कहा 41 लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में आ चुकी है, जिसमें से साढ़े 32 लाख खरीद कर ली गई है. मंडियों में उठान की समस्या आ रही थी, इसके लिए डीसी को निर्देश दिए गए हैं.

नौकरियों को लेकर विपक्ष पर बरसे CM: सीएम ने कहा कि सरकारी नौकरियों को लेकर विपक्ष के लोग सवाल उठाते हैं. सीएम ने कहा कि उन्होंने 10 साल में 80 हजार सरकारी नौकरी दी थी. हम साढ़े 8 साल में 1 लाख 2 हजार नौकरियां दे चुके हैं. सीएम ने कहा कि हम 60 हजार के करीब नौकरी आने वाले 6 महीने में दे देंगे. पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार अलर्ट नहीं थी. इनकी सरकार में भर्तियों में गड़बड़ी हुई. अगर भर्ती पारदर्शी होती तो कोर्ट रद्द नहीं करता. उन्होंने कहा कि 2004 से 2013 तक 9 भर्तियां रद्द हुईं, लेकिन मामले में कार्रवाई किसी पर नहीं हुई. जबकि हमारी सरकार में गड़बड़ी करने वाले 700 लोग गिरफ्तार किए गए.

ये भी पढ़ें: CM मनोहर लाल ने 'ताऊ से पूछो' समेत तीन परियोजनाओं का किया लोकार्पण, घर बैठे हासिल कर सकते हैं ये सुविधा

सीएम ने पेंशन को लेकर भी विपक्ष को घेरा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष पेंशन के मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमला करता रहता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में 21 लाख लोगों को पेंशन मिलती थी, अब 30 लाख लोगों को पेंशन मिल रही है. सीएम ने कहा कि हमारे समय में 45 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. उनके समय में 2618 करोड़ सालाना खर्च पेंशन पर आता था. अब हम 10,157 करोड़ दे रहे है.

आबादी बढ़ने का मसला राष्ट्रीय स्तर का मामला: मुख्यमंत्री से जब सवाल किया गया कि देश की आबादी चीन की आबादी से आगे चली गई है, इसपर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का मामला है राज्य स्तर का नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि 2011 के बाद अभी जनगणना नहीं हो पाई है लेकिन राज्य सरकार परिवार पहचान पत्र जनगणना करवाने में राज्य में मददगार होगा. बाकी राष्ट्रीय स्तर पर जो पॉलिसी इसको लेकर बनेगी उसको हम फॉलो करेंगे.

गर्मियों में नहीं आने दी जाएगी बिजली की कमी: गर्मियों में बिजली को लेकर सरकार की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गर्मियों में बिजली की कमी स्वाभाविक होती है लेकिन हम प्रायोरिटी तय करते हैं किसानों को बिजली की कमी नहीं होनी चाहिए और साथ ही उद्योगों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र को की 24 घंटे बिजली देनी होती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है अगर होगी तो सरकार बाजार से भी बिजली खरीद लेती है. उन्होंने कहा कि गर्मी में गर्मी में बिजली की कमी नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज में होगी 1190 कंडक्टर की भर्ती, रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर के बीमा की राशि भी बढ़ाई

वहीं, सीएमओ में प्रधान सचिव वी उमाशंकर का बिजली के दामों में वृद्धि को लेकर कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल बिजली के रेट बढ़े हैं, लेकिन अडानी के कारण रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है, यह यूक्रेन और रूस की लड़ाई की बजह से कोयले के रेट बढ़े थे, जिस बजह से रेट बढ़े थे. कोर्ट में यह मामला चल रहा है जो अमाउंट है उसे अडानी से रिकवर किया जाएगा.

एजेंसी निर्देश देंगी तो अतीक अहमद की संपत्ति पर होगी कार्रवाई: अतीक अहमद की गुरुग्राम में संपत्तियों के सवाल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर कोई एजेंसी आदेश देगी या कोई जानकारी आएगी तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य में ऐसी योजना बना रहे हैं की कौन सी संपत्ति किसकी है इसकी जानकारी रखी जाए और पता लगाया जाए कोई अवैध संपत्ति तो नहीं है.

आगामी दिनों में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में 1 से 3 मई तक उनका अगला जनसंवाद दौरा रहेगा. 23 अप्रैल को कैथल जिले के धन्नोरी गांव में धन्ना भक्त की जयंती मनाने के लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि धन्ना भक्त की जयंती आजतक किसी ने मनाई नहीं है. हम इस जयंती को मनाने जाएंगे. 4 मई को करनाल में गोरखनाथ समारोह का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गेहूं की खरीद और फसलों की गिरदावरी में जानबूझकर देरी कर रही है सरकार- हुड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.