ETV Bharat / state

जनकल्याणकारी नीतियों को पारदर्शी तरीके से लागू करें अधिकारी: सीएम मनोहर लाल

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 8:29 PM IST

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2020 बैच के एचसीएस अधिकारियों (CM Manohar Lal meeting with HCS officers) के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को जनकल्याणकारी नीतियों को पारदर्शी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए. जिससे अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिल सके.

Haryana CM Manohar Lal meeting with HCS officers
जनकल्याणकारी नीतियों को पारदर्शी तरीके से लागू करें अधिकारी

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को वर्ष 2020 बैच के एचसीएस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से हरियाणा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा प्रशासनिक दक्षता के संबंध में फीडबैक लिया. बैठक में अधिकारियों ने अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री के साथ साझा किया. अधिकारियों ने सीएम को आईटी से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं के बारे में सुझाव भी दिए. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए अनेक प्रशासनिक सुधारों को अंजाम दिया है, ताकि प्रशासन में पारदर्शिता के साथ-साथ जवाबदेही सुनिश्चित हो सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मिनिमम गवर्मेंट-मैक्सिमम गवर्नेंस की अवधारणा पर कार्य कर रही है. सरकार द्वारा आईटी का उपयोग कर प्रशासनिक कार्यों को तत्परता से लागू किया जा रहा है. सरकार ने लोगों को सुविधा देने के लिए अब सेवाओं की समय सीमा भी निर्धारित कर दी है, जिससे आमजन का विश्वास सरकार के प्रति बढ़ा है. अब लोगों को किसी योजना व सेवा का लाभ लेने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ते.

पढ़ें: कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा का बड़ा बयान, कहा- हरियाणा में कांग्रेस राज में हुआ पंजाबी समाज का शोषण

योजनाओं के प्रति जागरूक करें अधिकारी: मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन के संकल्प के साथ सरकार ने अंत्योदय के उत्थान करने का बीड़ा उठाया है. इसी कड़ी में पिछले 5 वर्षों से हर एक वर्ष को किसी न किसी संकल्प के रूप में मना रहे हैं. वर्ष 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, ताकि अंत्योदय परिवार निरोगी और स्वस्थ रहें. उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र के दौरे के समय लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने को भी कहा, ताकि लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें.

ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें अधिकारी: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाये हुए है. भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि एक अधिकारी के तौर पर उनकी भी समाज के प्रति जिम्मेदारी है. इसलिए अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करना चाहिए.

पढ़ें: भिवानी में सरपंचों ने किया देवेंद्र बबली के कार्यक्रम का विरोध, पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की

मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी वर्ष 2019 बैच के एचसीएस अधिकारियों के साथ बैठक की थी. सीएम समय-समय पर सरकार की नीतियों व योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में आईएएस तथा एचसीएस अधिकारियों के साथ बैठक करते रहते हैं, ताकि प्रशासनिक दक्षता में आवश्यकतानुसार और अधिक सुधारों को लागू किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.