ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन बर्बादी की खबरों पर हो रही है देशभर में चर्चा, जानें क्या बोले सीएम मनोहर लाल

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 5:03 PM IST

हरियाणा में वैक्सीन की बर्बादी की खबरों पर सीएम ने कहा एक अखबार ने छापा है, जो कि गलत है. सीएम ने ये भी बताया कि हरियाणा में असलीयत में कितनी डोज की बर्बादी हो रही है.

manohar lal denied corona vaccine wastage, मनोहर लाल इनकार कोरोना वैक्सीन बर्बादी
हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी की हो रही है देशभर में चर्चा, जानें क्या बोले सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से वैक्सीनेशन तेज की गई है. भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में वैक्सीन की एक-एक डोज काफी कीमती है. वहीं दूसरी ओर कुछ निजी मीडिया चैनल और अखबारों के जरिए खबरें भी सामने आई कि देश के कुछ राज्यों में वैक्सीन की भारी बर्बादी हो रही है. ऐसे राज्यों में हरियाणा का नाम भी था, जिसका सीएम मनोहर लाल ने खंडन किया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना वैक्सीन की डोज खराब होने की खबरों को सरासर गलत ठहराया है. सीएम के मुताबिक हरियाणा में सिर्फ एक से 8 फीसदी डैमेज रेट है. सीएम ने कहा एक अखबार ने छापा है, जो कि गलत है. एक से डेढ़ प्रतिशत वेस्टेज है, हम ध्यान रखते हैं. वाइल को मरीजों के हिसाब से शाम को खोला जाता है. सीएम मनोहर लाल का कहना है कि मीडिया में गलत आंकड़ा पेश किया है.

क्या है प्रदेश में कोरोना की स्थिति?

बुधवार को हरियाणा में इस साल के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 9,623 मरीज मिले हैं. वहीं गुरुग्राम में भी इस साल के सबसे ज्यादा 2,988 मामले सामने आए हैं. एक साथ आए इतने मरीजों के बाद हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 55,422 हो गई है. बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 45 लोगों की कोरोना से जान गई है. जिसमें से सबसे ज्यादा 5-5 मौतें फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, पंचकूला और जींद से सामने आए हैं. इसके अलावा करनाल और भिवानी में 4 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

ये पढ़ें- हरियाणा में टूटे इस साल के सारे रिकॉर्ड, 9,623 नए मरीज मिले और 45 मरीजों की मौत

प्रदेश में लगातार गिर रहा है रिकवरी रेट

हरियाणा में अबतक 69,78,356 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि बुधवार को 45,826 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रेट भी लगातार घट रहा है. अब रिकवरी रेट गिरकर 84.54 फीसदी पर पहुंच गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,389 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

ये पढ़ें- दिल्ली सरकार ने लूटा हरियाणा का ऑक्सीजन, भड़के विज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.