ETV Bharat / state

5 मार्च से शुरू होगा हरियाणा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 3:28 PM IST

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने बजट सत्र की तारीख के बारे में जानकारी देने के अलावा इस बैठक में लिए गए कई अहम फैसलों के बारे में भी जानकारी दी.

haryana-budget-session-will-start-from-march-5
5 मार्च से शुरू होगा हरियाणा का बजट सत्र

चंडीगढ़: हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक के बाद हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने बताया कि विधानसभा के बजट सत्र की तारीख तय की गई है. हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च से करवाना तय किया गया है. सत्र की अवधि क्या रहेगी और सत्र कितने दिन तक चलेगा ये 5 मार्च को होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ( बीएसी ) की बैठक में तय होगा.

हरियाणा कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बैठक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में कई अहम फैसले किए गए. इस बैठक में खिलाड़ियों, कर्मचारियों और सड़कों के विकास कार्य को लेकर बातचीत की गई.

5 मार्च से शुरू होगा हरियाणा का बजट सत्र, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- हरियाणा में डीएलएड अभ्यर्थियों को मिलेगा परीक्षा देने का एक विशेष मौका

कौन-कौन से फैसले हुए?

  • ओलंपिक में प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये अग्रिम भुगतान करने का फैसला किया है.
  • खिलाड़ियों के लिए कुछ नए पद सृजित करने का फैसला किया गया है.
  • ग्रुप-ए में उपनिदेशक के 50 पदों के अलावा बाकी पद सृजित किए हैं.
  • एचआरडीएएफ के कर्मचारियों को भी अन्य की तरह पेंशन का लाभ मिलेगा.
  • एनसीआर से एनसीआर में आने वाले टैक्सियों से टैक्स नहीं लिया जाएगा.
  • गाड़ियां और थ्री व्हीलर्स छोटे वाहनों को राहत दी है.
  • हैफेड के 16 जगहों पर गोदाम बनाने का फैसला कैबिनेट ने किया है.
  • टोल लेने वाली कंपनियों से राज्य सरकार की सड़कों की मरम्मत करवाने का फैसला किया गया है.
  • महेंद्रगढ़ से अटेली रोड़ पर टोल हटाने का फैसला किया गया है.

ये पढ़ें- लोकसभा में अरविंद शर्मा ने उठाया SYL का मुद्दा, बोले- क्यों समाधान नहीं चाहता पंजाब?

बर्बाद की गई सरकारी संपत्ति की वसूली मामले में नहीं हुई चर्चा

पहले चर्चा थी कि इस मंत्रीमंडल की बैठक में आंदोलन और प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से ही वसूली किए जाने का फैसला लिया जाएगा. लेकिन इस बारे में शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसपर चर्चा नहीं हुई और ना ही ऐसा कोई एजेंडा आया है.

ये पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के युवाओं ने बनाया इमरजेंसी 100 गाड़ियों का काफिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.