ETV Bharat / state

बीजेपी 13 अक्टूबर को जारी करेगी घोषणा पत्र, 'म्हारे सपनों का हरियाणा' है नाम

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 11:37 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी 13 अक्टूबर को संकल्प पत्र जारी करेगी. बीजेपी ने संकल्प पत्र बनाने के लिए 1.70 लाख सुझावों में से 200 सुझाव संकल्प पत्र में डाले हैं.

बीजेपी

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने 13 अक्टूबर को अपने विजन डाक्यूमेंट यानी 'संकल्प पत्र' को जारी करने का फैसला लिया है. मिली जानकारी के अनुसार संकल्प पत्र को बनाने में 1.70 लाख सुझाव आएं हैं, जिन्हें संकलित कर 'म्हारे सपनों का हरियाणा' संकल्प पत्र बनाया गया है.

संकल्प पत्र की लॉन्चिंग के मौके पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर, सह प्रभारी भूपेंद्र सिंह समेत पार्टी के बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.

1.70 लाख लोगों ने दिए सुझाव
बता दें पार्टी ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए इस बार जनता से सीधा संवाद कर सुझाव मांगे थे. प्रदेशभर से करीब 1.70 लाख सुझाव आए, जिन्हें दो हजार श्रेणियों में बांटा गया. कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में गठित कमेटी ने 1.70 लाख में से 200 सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल किया है.

ये भी पढ़ें- कल जारी होगा हरियाणा कांग्रेस का 'संकल्प पत्र', जानें क्या हो सकता है खास ?

बीजेपी का 'म्हारे सपनों का हरियाणा'
संकल्प पत्र के जरिए पार्टी जनता के समक्ष 'म्हारे सपनों का हरियाणा' की तस्वीर पेश करेगी. 32 पेज के संकल्प पत्र में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. खासकर खिलाड़ी, युवा, किसान और गरीब वर्ग को अहमियत दी गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सौंपे गए संकल्प पत्र पर भाजपा हाई कमान ने मुहर लगा दी है. इसलिए अब पार्टी 13 अक्टूबर को संकल्प पत्र जारी करेगी.

कैसा होगा बीजेपी का मेनिफेस्टो
सूत्रों की माने तो इस बार के मेनिफेस्टो में बीजेपी बुजुर्गों की पेंशन को बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह कर सकती है. वहीं स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा आदि पर अधिक जोर देने और नई तकनीकि पर विचार किया जा रहा है. संकल्प पत्र कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बनाकर सीएम मनोहर लाल को सौंप दी है. इस समय संकल्प पत्र पर केंद्रीय नेतृत्व विचार कर रहा है.बीजेपी के मेनिफेस्टों में शामिल मुद्दे

अंबाला और पंचकूला के आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पतालों की तर्ज पर सभी 22 जिलों में ऐसे ही अस्पताल बनाए जाने की योजना है. शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों में कंपीटिशन शुरू होगा, सभी स्कूल आरोही या संस्कृति मॉडल की तर्ज पर होंगे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए गांव तक सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग शुरू की जा सकती है.

कल जारी होगा हरियाणा कांग्रेस का 'संकल्प पत्र'
बता दें कि इससे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस 11 अक्टूबर को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है. कांग्रेस अपना संकल्प पत्र चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर जारी करेगी. इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता वहां मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- चुनाव के लिए नामांकन के बाद अब पार्टियों के घोषणा-पत्र का इंतजार, जानिए क्या हो सकता है खास

Intro:Body:

BJP MENIFESTO


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.