ETV Bharat / state

BJP विधायकों के साथ CM की बैठक,बाहर आकर ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल पर बोले-बातचीत से हो सकता है समाधान

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 9:25 PM IST

Haryana Bjp Meeting Chandigarh Haryana Assembly Election Preparation
BJP विधायकों के साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की बैठक

Haryana Bjp Meeting : चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बीजेपी ऑफिस में विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा, विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बैठक के बाद ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हड़ताल से आम लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. ट्रक ड्राइवरों को हड़ताल के बजाय बातचीत से समस्या का समाधान निकालना चाहिए.

ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल पर बोले CM

चंडीगढ़ : इस साल हरियाणा में लोकसभा चुनाव, विधानसभा और निकाय चुनाव होने हैं. ऐसे में अभी से हर पार्टी आने वाले चुनावों के लिए अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. हरियाणा बीजेपी भी आने वाले चुनाव को मिशन मोड में ले रही है. हरियाणा के सीएम ने आज बीजेपी विधायकों के साथ बड़ी बैठक की. बैठक के बाद बाहर आकर सीएम ने ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल पर बोलते हुए कहा कि हड़ताल की बजाय बातचीत से हल निकाला जाए.

बीजेपी के विधायकों के साथ बैठक : जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों को लेकर बीजेपी ने आज बैठक बुलाई थी. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बीजेपी ऑफिस पहुंचे और विधायकों के साथ बड़ी बैठक की. इस बैठक में बीजेपी विधायकों के साथ हरियाणा के कई मंत्री भी मौजूद थे.बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, कृषि मंत्री जेपी दलाल और राज्य मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद थे.

विधायकों से क्षेत्रों के विकास कार्यों का फीडबैक : बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी विधायकों से संबंधित क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों का फीडबैक लिया है. साथ ही बीजेपी ऑफिस में हो रही इस बैठक में विधानसभा चुनाव के अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई. सीएम ने बाहर आने के बाद बताया कि विधायक दल की बैठक थी और सब लोगों में एक नया उत्साह है. गौशालाओं में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई है. साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा पर अच्छा फीडबैक मिला है. विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगभग 60% गांव और वॉर्ड कवर हो गए हैं, 40% बचे हैं.

  • #WATCH चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "विधायक दल की बैठक थी और सब लोगों में एक नया उत्साह है...विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगभग 60% गांव और वार्ड कवर हो गए हैं, 40% बचे हैं..." pic.twitter.com/bHYP0H9Oef

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हुड्डा पर निशाना : गेस्ट टीचर को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गेस्ट टीचर्स को नौकरी के लाले पड़े थे, उस समय उन्होंने उनकी कोई चिंता नहीं की. हमने उनकी 58 साल तक की नौकरी पक्की की. आज चुनाव के समय इस तरह की बातें उठा रहे हैं. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चुनावी घोषणाओं पर कहा कि गोहाना रैली में भी 2013 में उन्होंने बड़ी घोषणाएं की थी.

बातचीत से निकालें समाधान : वहीं देशभर में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हड़ताल से आम लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि हड़ताल के बजाय बातचीत से समस्या का समाधान निकल सकता है. साथ ही उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कमी पर समीक्षा बैठक करने की बात भी कही.

ये भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव

ये भी पढ़ें : हरियाणा गवर्नर की पोती का PM पर कविता पाठ का वीडियो वायरल, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी जमकर की तारीफ

ये भी पढ़ें : हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया सरप्राइज़, भेष बदलकर पंचकूला के मेले में पब्लिक के बीच पहुंचे, वीडियो वायरल

Last Updated :Jan 2, 2024, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.