ETV Bharat / state

चुनावी मोड में बीजेपी: सीएम की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक, विधायकों को जनसंपर्क बढ़ाने के निर्देश

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 8:03 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी अब चुनावी मोड में आ चुकी है. मंगलवार को चंडीगढ़ में सीएम ने बीजेपी विधायक दल की बैठक ली. इस बैठक में सीएम ने विधायकों के साथ जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. सीएम ने बीजेपी नेताओं को जनसंपर्क बढ़ाने के भी निर्देश दिये.

BJP Legislature Party Meeting
बीजेपी विधायक दल की बैठक

चंडीगढ़: हरियाणा में इस साल 4 नगरपरिषदों और 22 नगरपालिकाओं के चुनावों होने हैं. इसी के साथ ही अगले साल शुरुआत में लोकसभा चुनाव और उसके बाद विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत चुनावों की तैयारी में झोंक दी है. सत्ताधारी बीजेपी भी लगातार संगठन और सरकार के स्तर पर मंथन में जुट गई है.

बीते 2 महीनों से बीजेपी की सरकार और संगठन के स्तर पर बैठकों का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में फिर से एक बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की चंडीगढ़ में बैठक हुई. जिसमें पार्टी के तमाम विधायक और मंत्रियों ने शिरकत की. इस बैठक में खास तौर पर सरकार की नीतियों को लेकर चर्चा हुई. सरकार की नीतियां जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंच रही हैं या नहीं और लोगों का इसको लेकर क्या रुख है, इस पर भी बैठक में चर्चा की गई.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक करीब ढाई घंटे चली. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से प्रदेश के तमाम जिलों के विकास कार्यों पर चर्चा की. साथ ही सामने आ रही दिक्कतों की जानकारी भी ली. सीएम ने विधायकों से भविष्य में शुरू होने वाली नई योजनाओं का खाका भी मांगा. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम ने सभी विधायकों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए जनसंपर्क में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- मिशन 2024: सभी दल जुटे मैदान में, बीजेपी को बाहर करने के लिए कांग्रेस और इनेलो ने बनाई ये खास रणनीति

विधायक दल की बैठक में सीएम मनोहर लाल ने भिवानी और पलवल जिले के दौरों के दौरान किए गए जनसंवाद के अपने अनुभवों को भी बैठक में साझा किया. उन्होंने आज खासतौर पर अंबाला लोकसभा सीट की सभी 9 विधानसभा सीट के कार्यकर्ताओं और विधायकों से भी बैठक कर जमीनी स्तर की जानकारी जुटाई. आने वाले दिनों में सीएम अन्य लोकसभा सीटों को लेकर भी इस तरह की बैठकों का आयोजन करेंगे.

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि बैठक के दौरान सभी विधायक संतुष्ट नजर आए. उन्होंने जानकारी दी कि विधायकों ने भी विकास कार्यों को लेकर अपनी बात रखी. बैठक में अधिकारी भी मौजूद थे. जिन-जिन कार्यों को लेकर निर्देश देने की जरूरत थी वह भी मौके पर ही दिए गए. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आगामी चुनाव को देखते हुए इस तरह की बैठकें की जा रही हैं, तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी 365 दिन चुनावी मोड में रहने वाली पार्टी है. ये हमारा विषय नहीं है. चुनाव के लिए कार्यकर्ता लगातार तैयारी करता रहता है.

जवाहर यादव ने कहा कि जहां तक किसानों की गिरदावरी का सवाल है, तो बैठक में यह बात सामने आई है कि सभी की गिरदावरी हो गई है. मई महीने में सभी किसानों को मुआवजा मिल जाएगा. इसको लेकर विधायक संतुष्ट दिखाई दिए. अगर कहीं कोई त्रुटि रह गई हो तो उसे भी दूर कर दिया जाएगा. अधिकारियों को सरकार की ओर से 11 बजे से 1 बजे तक 2 घंटे जन समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए गए थे, उसका भी बैठक में मूल्यांकन किया गया.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2024 से पहले शुरू हुआ दल बदल का दौर, कांग्रेस ने बनाई ये रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.