ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने को लेकर फिर शुरू हुई चर्चा, क्या रहेगा या टूटेगा गठबंधन ?

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 2:35 PM IST

Etv Bharat
हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर राजनीति.

लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिसात बिछने लगी है. इसके साथ ही एक बार फिर से हरियाणा की सियासत में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञ आकलन करने में जुट गए हैं कि क्या ये गठबंधन टूटेगा ?. साथ ही 2024 में बीजेपी और जेजेपी के अलग-अलग या साथ चुनाव लड़ने से कितना असर पड़ेगा. (BJP JJP alliance in Haryana Assembly Election 2024)

चंडीगढ़: राजस्थान में जननायक जनता पार्टी की करारी हार के बाद हरियाणा में लगातार बीजेपी के कुछ नेता फिर से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी ) से अलग होने की बात कह रहे हैं. क्या राजस्थान के चुनावी नतीजे के बाद हरियाणा में बीजेपी अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है? वहीं, विपक्षी पार्टियां भी लगातार जेजेपी को टारगेट कर रही हैं आखिर ऐसा क्यों है?

सरकार बनने की शुरुआत से ही गठबंधन रहा निशाने पर: जब से हरियाणा में बीजेपी, जेजेपी गठबंधन की सरकार बनी है, तब से इस गठबंधन की सरकार को विपक्ष खास तौर पर बेमेल बताता रहा है. इसकी वजह भी रही है, क्योंकि 2019 में विधानसभा चुनाव बीजेपी और जेजेपी ने अलग-अलग लड़े थे. हालांकि चुनाव के बाद किसी भी दल को पूर्ण बहुमत न मिलने से बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर हरियाणा में सरकार बनाई. जिसके बाद से ही विपक्ष कई मौकों पर इस गठबंधन पर सवाल खड़े करता रहा है.

चार साल बीतने के बाद भी गठबंधन बरकरार: बीतते वक्त के साथ गठबंधन की इस सरकार ने 4 साल से ज्यादा का समय निकाल लिया. इन चार सालों में कई बार ऐसे मौके आए जब यह लगने लगा कि शायद यह गठबंधन टूट जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. किसान आंदोलन के वक्त भी जब बीजेपी के खिलाफ प्रदेश में लहर थी तो जननायक जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ भी लोगों में रोष था और जननायक जनता पार्टी के नेताओं पर गठबंधन को तोड़ने का दबाव भी हर तरफ से बना. जननायक जनता पार्टी ने इस दबाव को झेलते हुए भी बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा. हालांकि वे इस मुद्दे पर किसानों के साथ अपनी सहानुभूति दिखाते रहे.

बीजेपी के संगठन से उठी आवाजें, लेकिन गठबंधन जारी: अब 4 साल के बाद साल 2023 में बीजेपी के कई नेताओं के सुर गठबंधन को तोड़ने की दिशा में दिखाई दे रहे हैं. कई नेताओं ने अपने बयानों से इस गठबंधन के टूटने की अटकलें को हवा दी. क्या पार्टी के प्रभारी विप्लव देव, क्या पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, क्या चौधरी बीरेंद्र सिंह. इन सभी के बयान कुछ ऐसे आने लगे जिससे यह लगा कि गठबंधन कभी भी टूट सकता है. बावजूद इसके गठबंधन चल रहा है. हालांकि सरकार में शामिल बीजेपी के मंत्री और मुख्यमंत्री हमेशा इस मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व के पाले में गेंद डालते रहे.

तीन राज्यों की जीत के बाद फिर चर्चा हुई शुरू: अब तीन राज्यों में बीजेपी को मिली सफलता के बाद फिर से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन कभी भी टूट सकता है. दरअसल जननायक जनता पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमानी निकली थी और पार्टी ने 19 सीटों पर चुनाव भी लड़ा. इस दौरान कुछ कार्यक्रमों में जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ भी बयान दिए. वहीं, इस बात को छोड़ भी दिया जाए तो जननायक जनता पार्टी राजस्थान के चुनाव में अधिक कुछ नहीं कर पाई और उसके अधिकांश नेताओं की जमानत जब्त हो गई.

ऐसे में हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के साथ को लेकर और फिर से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद यह गठबंधन आगे नहीं चलेगा. एक तरफ बीजेपी के नेता तीन राज्यों में मिली चुनावी सफलता के बाद मोदी लहर में हरियाणा में फिर से सत्ता में लौटने की उम्मीद कर रहे हैं तो वही कुछ नेता अब एक बार फिर से जेपी से अलग होने की बात कह रहे हैं.

चौधरी बीरेंद्र ने फिर से उठाए गठबंधन पर सवाल: इस कड़ी में सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह का बयान आया कि जननायक जनता पार्टी के नेता या तो अपनी पार्टी बीजेपी में मर्ज करवा ले, या फिर साथ छोड़ दें. यानी वे जननायक जनता पार्टी को गठबंधन छोड़ने की नसीहत भी देते नजर आ रहे हैं.

अनिल विज एक तीर से साध चुके हैं दो निशाने: वहीं, राजस्थान में मिली चुनावी जीत के बाद हरियाणा के गृह मंत्री के एक बयान को लेकर भी खासी चर्चा हुई. जिसमें उन्होंने जननायक जनता पार्टी का नाम लिए बगैर राजस्थान चुनाव में आम आदमी पार्टी की हुई बुरी तरह हार पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) अब जेजेपी यानी जमानत जब पार्टी हो गई है.

जेजेपी के नेताओं ने बीरेंद्र सिंह के बयान पर किया पलटवार: चौधरी वीरेंद्र सिंह के बयानों पर जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला कहते हैं कि, चौधरी वीरेन्द्र सिंह के बयान उनके लिए हास्यास्पद है. वह कहते हैं कि वह चौधरी वीरेंद्र सिंह की इज्जत करते हैं, लेकिन चौधरी वीरेंद्र सिंह अपने बयानों पर कायम रहने वाले नेता नहीं है. वे बिन पेंदे के लोटे हैं.

वहीं, जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने भी चौधरी वीरेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि चौधरी वीरेंद्र सिंह सत्य कह चुके हैं, बार-बार उनकी बात का जवाब देना सही नहीं है. वे तो यहां तक भी कह चुके हैं कि चौधरी वीरेंद्र सिंह बीजेपी की मुख्यधारा से जुड़े हुए नहीं हैं. उनकी नसीहत को कौन मानेगा.

विपक्ष गठबंधन पर साधता रहा है निशाना: इधर भाजपा और जेजेपी के इस गठबंधन पर विपक्षी दल भी अक्सर तंज कसते नजर आते हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता वह चाहे फिर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा हों या प्रदेश अध्यक्ष उदयभान हमेशा कहते रहे हैं कि यह गठबंधन नहीं ' चुनाव तक बंधन' है.जिस तरह के बयान इन नेताओं के सामने आए हैं उससे राजनीतिक गलियारों में फिर यह चर्चा होने लगी है कि क्या अब बीजेपी, जननायक जनता पार्टी का साथ छोड़ देगी. क्योंकि दोनों ही दलों की ओर से नेता हमेशा कहते रहे हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वे 10 की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

गठबंधन पर क्या कहते हैं राजनीतिक मामलों के जानकार?: इस मुद्दे पर राजनीतिक मामलों के जानकारी धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि बीजेपी का संगठन तो पहले से ही चाहता है कि वह जेजेपी से अलग हो जाए. लेकिन, इसका फैसला बीजेपी के पार्टी हाईकमान के पाले में है. वे कहते हैं कि गठबंधन टूटने या बनाए रखना के पीछे कई अन्य बातें भी हैं. इसके लिए भी उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते कहते हैं कि वहां पर भी बीजेपी ने कई छोटे दलों के साथ गठबंधन किया हुआ है. उसके पीछे की वजह यह है कि उन छोटे दलों का कुछ क्षेत्रों में वोट बैंक है, जिसकी वजह से बीजेपी ने उन्हें साथ रखा है.

ये गठबंधन रहेगा या नहीं इस पर राजनीतिक मामलों के जानकारी राजेश मोदगिल कहते हैं कि इस बार के 2024 के लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए बहुत अहम है. वे कहते हैं कि एक तरफ जहां INDIA महा गठबंधन देश में बन रहा है, ऐसे में बीजेपी के सामने चुनौती भी बड़ी होगी. इस स्थिति में बीजेपी किसी भी तरह का कोई भी ऐसा फैसला नहीं करेगी जिससे उसकी सीटों में कोई भी कमी आए. यानी बीजेपी कई चीजों का आकलन करके ही आगे कदम बढ़ाएगी.

'हरियाणा में 2019 का इतिहास दोहराना चाहती है BJP': राजनीतिक विश्लेषक का कहना है कि हरियाणा में भी बीजेपी 2019 लोकसभा का इतिहास दोहराना चाहती है. लेकिन, पार्टी के इंटरनल सर्वे में भी यह बात सामने आई है कि उसे कुछ सीटों पर हार का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए हो सकता है कि वह जेजेपी का साथ ना छोड़े.एक सीट देकर लोकसभा चुनाव मैदान में दोनों दल एक साथ उतरे. ऐसे में यह गठबंधन बीजेपी हाईकमान के रह मोकरम पर है. वह चाहेगा तो यह गठबंधन जारी रहेगा नहीं तो फिर यह दोनों अलग-अलग राह पकड़ लेंगे.

'वर्तमान स्थिति में गठबंधन के टूटने की संभावनाएं कम': राजेश मोदगिल कहते हैं कि ऐसे में भले ही हरियाणा में कुछ नेता गठबंधन को खत्म करने की बात करते हों, लेकिन पार्टी हाईकमान इस मुद्दे पर कई पहलुओं का आकलन करेगा. इसलिए वर्तमान स्थिति में गठबंधन के टूटने की संभावनाएं कम ही दिखाई देती है. दूसरा वे इसकी वजह यह भी मानते हैं कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने की संभावनाएं हरियाणा में बन रही है. ऐसे में बीजेपी हाईकमान किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेगा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी और जेजेपी की अलग-अलग तैयारी, क्या नहीं होगा गठबंधन?

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों चौधरी वीरेंद्र सिंह BJP बीजेपी को JJP से गठबंधन तोड़ने की सलाह दे रहे हैं, क्या हैं इसके मायने?

ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Election: क्या 2024 में BJP और JJP के अलग-अलग या साथ चुनाव लड़ने से पड़ेगा कोई असर?

Last Updated :Dec 8, 2023, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.