ETV Bharat / state

Haryana Assembly Election: क्या 2024 में BJP और JJP के अलग-अलग या साथ चुनाव लड़ने से पड़ेगा कोई असर?

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 8:58 AM IST

Updated : Jun 9, 2023, 12:04 PM IST

BJP JJP alliance in Haryana Assembly Election
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीति पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं. इसके साथ ही हरियाणा की सियासत में गठबंधन को लेकर बयानबाजी भी जारी है. हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञ आकलन लगाने में जुट गए हैं कि आखिर 2024 में बीजेपी और जेजेपी के अलग-अलग या साथ चुनाव लड़ने से कितना असर पड़ेगा. (BJP JJP alliance in Haryana Assembly Election)

चंडीगढ़: बीजेपी और जननायक जनता पार्टी के बीच वैसे तो पिछले काफी लंबे समय से गठबंधन को लेकर दोनों दलों के नेताओं की ओर से बयानबाजी हो रही है. लेकिन, हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने जैसे ही चौधरी बिरेंदर सिंह की पत्नी प्रेमलता को उचाना से पार्टी का उम्मीदवार बताया तो इसके बाद दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया.

चुनाव से पहले बयानबाजी तेज: बिप्लब देब के इस बयान पर पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि मैं उचाना से चुनाव लड़ूंगा. किसी के पेट में अगर दर्द है तो उस दर्द की दवा मैं नहीं बन सकता, तो वहीं उनके इस बयान पर बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि ना तो मेरे पेट में दर्द है, ना ही मैं डॉक्टर हूं. मेरा काम अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करना है. यदि जेजेपी ने सरकार को समर्थन दिया है तो एहसान नहीं किया है, बदले में उन्हें मंत्री भी बनाया गया है.

हरियाणा की सियासत में गठबंधन पर चर्चा तेज: इन नेताओं की इस बयानबाजी के बाद फिर से हरियाणा की सियासत में इस गठबंधन को लेकर चर्चा शुरू हो गई. क्या बीजेपी और जेजेपी आने वाले चुनावों में एक साथ मैदान में उतरेगी या नहीं? साथ ही अगर बीजेपी जेजेपी का गठबंधन 2024 के चुनावों में नहीं होता है तो इसका दोनों दलों के ऊपर क्या असर होगा?

BJP-JJP के एक साथ चुनाव नहीं लड़ने पर कितना पड़ेगा असर?: इस सवाल के जवाब में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेंद्र धीमान कहते हैं कि 2024 के चुनाव में अगर बीजेपी और जेजेपी गठबंधन के साथ मैदान में नहीं उतरती है तो इसका कोई बड़ा असर दोनों दलों के वोट बैंक पर नहीं पड़ेगा. इसके पीछे उनका तर्क भी है वह कहते हैं कि 2019 के चुनाव में दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ लड़े थे, और दोनों दलों का अपना-अपना वोट बैंक है ऐसे में अगर यह दोनों अलग-अलग या मिलकर भी चुनाव लड़ते हैं तो उसका ज्यादा असर दोनों पर ही नहीं पड़ने वाला है.

'अलग-अलग है BJP और JJP का वोट बैंक': वहीं, इस सवाल के जवाब में वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह भी कुछ ऐसी ही राय रखते हैं. वे कहते हैं कि बीजेपी का अपना वोट बैंक है और जननायक जनता पार्टी का अपना वोट बैंक है. वे कहते हैं कि 2019 में भी दोनों अलग-अलग चुनाव लड़े थे. अगर आने वाले विधानसभा चुनाव में भी दोनों अलग अलग राह पकड़ते हैं तो इसका ज्यादा प्रभाव दोनों दलों पर देखने को नहीं मिलेगा. वे यह भी कहते हैं कि अगर दोनों मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो इसकी कोई गारंटी भी नहीं है कि दोनों के वोट भी एक साथ हो. इसके पीछे उनका तर्क यह है कि 2019 में जननायक जनता पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

Voting percentage in Haryana assembly elections
2014 और 2019 में बीजेपी का मत प्रतिशत.

2014 और 2019 के मत प्रतिशत: वैसे भी अगर हम साल 2014 और 2019 के वोट प्रतिशत पर नजर डालते हैं तो वह भी यह दिखाता है कि शायद ही बीजेपी और जेजेपी के एक साथ और अलग लड़ने से कोई ज्यादा असर चुनाव में पड़ने वाला है. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी को भले ही 2014 के मुकाबले 7 सीटें कम मिली थी. बीजेपी 2019 में 40 सीटों पर जीत पाई थी, लेकिन उसका वोट प्रतिशत 2014 के मुकाबले 3 फीसदी से अधिक था. यानी बीजेपी को साल 2014 में जहां 33.24 फीसदी वोट मिले थे, वहीं 2019 में बीजेपी का वोट प्रतिशत 36.5 फीसदी था.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में शुरू हुआ 2024 का चुनावी शोर, जनता के दरबार में सभी दल झोंक रहे ताकत

2014 के मुकाबले 2019 में कांग्रेस को मिले थे अधिक वोट: वहीं, अगर कांग्रेस पार्टी की बात करें तो 2014 के मुकाबले 2019 में उसको 8 फीसदी से अधिक वोट मिले थे. यानी कांग्रेस पार्टी को 2014 में करीब 20.61 फीसदी वोट मिले थे, जबकि 2019 में कांग्रेस पार्टी को 28.3 फीसदी वोट मिले. इसी की वजह से कांग्रेस पार्टी जो 2014 के चुनाव में 15 सीटें जीती थी. उसने 2019 के चुनाव में 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Voting percentage in Haryana assembly elections
2014 और 2019 में कांग्रेस का मत प्रतिशत.

INLD से टूट कर बनी थी जननायक जनता पार्टी: वहीं, 2019 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोक दल से टूटकर जननायक जनता पार्टी बनी थी. 2019 के चुनावी नतीजों में भी यह साफ संकेत दिखाई दिए की इनेलो का वोट शिफ्ट होकर जननायक जनता पार्टी को मिला था, जिसकी वजह से जननायक जनता पार्टी 10 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी.

Voting percentage in Haryana assembly elections
2014 और 2019 में JJP और INLD के मत प्रतिशत.

2014 और 2019 में INLD और JJP का मत प्रतिशत: अगर हम आंकड़ों पर भी नजर डालते हैं तो वह भी इस बात की ओर इशारा करते हैं. इंडियन नेशनल लोकदल को 2014 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में 24.73 फीसदी वोट मिले थे और इंडियन नेशनल लोकदल ने इस चुनाव में 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, 2019 में इनेलो को मात्र 2.45 फीसदी वोट मिले. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल मात्र 1 सीट ही जीत पाई. जबकि जननायक जनता पार्टी को 2019 में 27.34 फीसदी वोट मिले थे और वह 10 सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक बुलाई

Last Updated :Jun 9, 2023, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.