ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो का क्रेज, 10 से ज्यादा किस्मों के खास फूलों की लगी प्रदर्शनी

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 7:50 PM IST

चंडीगढ़ में हर साल की तरह इस साल भी सेक्टर-33 में टैरेस गार्डन में तीन दिवसीय (guldaudi show in chandigarh) गुलदाउदी शो करवाया जाता है इस बार 10 से 12 दिसंबर तक फुलों की इन प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. सांसद किरण खैर ने इसका उद्घाटन किया है. चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो का समय सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक का है.

guldaudi-show-in-chandigarh-2022
guldaudi-show-in-chandigarh-2022

चंडीगढ़ में फूलों का मेला
चंडीगढ़ में फूलों का मेला

चंडीगढ़: हर साल सेक्टर-33 के टैरेस गार्डन में तीन दिवसीय गुलदाउदी शो करवाया जाता है. ऐसे में चंडीगढ़ के सभी विभागों द्वारा अलग-अलग किसमों के फुलों की प्रदर्शनी लगाई जाती है. ऐसे में चंडीगढ़ टैरेस गार्डन में हजारों की संख्या में लोग फुलों की प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंचते है. इस बार भी टैरेस गार्डन में गुलदाउदी शो में नौ हजार गमले (flower show in chandigarh) सजाए गए हैं. जिससे फूलों की खुशबू से टैरेस गार्डन महक रहा है. गुलदाउदी शो में 270 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया गया है. इन सभी किस्मों को निगम की नर्सरी में ही उगाया गया है.

10 से 12 दिसंबर तक चलेगा गुलदाउदी शो
10 से 12 दिसंबर तक चलेगा गुलदाउदी शो

शो में फूलों की प्रदर्शनी: वहीं इस बार 10 तरह के खास फुलों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें अध‌िकतर सफेद, गुलाबी, ‌पीले, और हलकें संतीरी रंग के फुल आकर्षण का केंद्र रहे. जिनमें इन्क्यूवेद, इनकर्विंग, रेफ्लेक्सीद, स्पाइडर, स्पून, कोरियाई डबल, कोरियाई सिंगल, अनमोने, पोम्पोन, बटन फूलों की अलग से क्यारी लगाई थी. वहीं दुसरी और फूलों की प्रदर्शनी के बीच जीरो वेस्ट आयोजन किया गया.

शो में पंचकूला के फूलों का दबदबा
शो में पंचकूला के फूलों का दबदबा

शो में लगाए स्टॉल: गुलदाउदी शो में विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें कचरा अलग-अलग करने, बागवानी के कचरे से खाद बनाना, घरेलू खाद और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं. प्लास्टिक उत्पादों और संख्या के लिए सांप के काटने के दौरान थ्री आर सिद्धांतों का सुझाव दिया जा रहा है.

बच्चों के लिए बना किड जोन: खास बात ये कि गुलदाउदी शो में इस बार बच्चों के लिए किड्स जोन बनाया गया है. इसमें हूपला, फीड द क्लाउन, डार्ट गेम, गन शूटिंग, बॉलिंग पिन के अलावा कई अन्य खेल हैं. इसमें बच्चों ने काफी मस्ती की. साथ ही बच्चे पेपर आर्ट और फैब्रिक में पेंटिंग भी सीख सकते हैं. मिट्टी के बर्तन बनाना भी बच्चों को खूब भाया. वहीं सांप सीढ़ी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता दर्शाई गई है.

फूलों की खुशबू से महका चंड़ीगढ़
फूलों की खुशबू से महका चंड़ीगढ़

गुलदाउदी शो में पंचकूला के फूलों की महक: तीन दिवसीय गुलदाउदी शो के दौरान ट्राईसिटी के अलग-अलग विभागों से आए फूलों को ख‌िताब सौंपा जाता है. ऐसे में इस साल आए फुलों में पंचकूला ने दबदबा कायम कर लिया. पंचकूला के सेक्टर-4 से आए एससी राजपाल ने किंग ऑफ द शो, सेक्टर-20 से आए संजय थरेजा और उनकी पत्नी डॉ. रजनी थरेजा ने प्रिंस ऑफ द शो और क्वीन ऑफ द शो का खिताब अपने नाम किया. वहीं, सेक्टर-8 से आए विरेंदर शर्मा ने बेस्ट फ्लॉवर ऑफ द शो का खिताब जीता. वहीं चंडीगढ़ के खाते में केवल एक ही प्राइज आया.

फूलों की खुबसूरती को भी प्राइज: वहीं फूलों को भी उनकी इस खुबसुरती की वज‌ह से ‌‌ख‌िताब सौंपा जाता है. पीजीआई के अलग-अलग विभागों के फूलों ने भी प्रदर्शनी में हिस्सा लिया. ऐसे में क लोगों को फूलों की सजावट और गुलदाउदी के फूलों की खूबसूरती निहार सकेंगे. इस बार गुलदाउदी शो में नौ हजार गमले सजाए गए हैं. इसमें लगभग 270 प्रजातियों के गुलदाउदी के फूल लगाए गए हैं.

गुलदाउदी शो में 270 से अधिक फूलों की प्रदर्शनी
गुलदाउदी शो में 270 से अधिक फूलों की प्रदर्शनी

सांसद किरण खैर ने किया उद्घाटन: इस साल निगम ने कुछ नई प्रजातियों को भी शामिल किया है. लोगों को यहां तीन दिन तक फूलों से बने ऊंट, नाव, मोर, गाय, जिराफ, शेर सहित कई आकृतियां बनाई गई हैं. इस आयोजन में (guldaudi show in chandigarh 2022) प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए लगभग 500 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था. वहीं इस बार का उद्घाटन चंडीगढ़ की सांसद किरण खैर ने किया.

ये भी पढ़ें- IMA POP: देश को मिले 314 सैन्य अधिकारी, हरियाणा के रेवंत अहलावत बने लेफ्टिनेंट

खेल जोन का मेयर सरबजीत कौर ने किया उद्घाटन: सांसद ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं खासतौर पर बच्चों के लिए बनाए गए खेल जोन का मेयर सरबजीत कौर ने उद्घाटन किया. गुलदाउदी शो को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. फूलों की खुशबू से टैरेस गार्डन महक रहा है. ऐसे में इस बार का गुलदाउदी शो तीन ‌दिनों तक चलेगा. जिसका समय सुबह 11 बजे से देर शाम 7 तक चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें- रामोजी फिल्म सिटी को पर्यटन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए प्रतिष्ठित SIHRA पुरस्कार

Last Updated : Dec 17, 2022, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.