ETV Bharat / state

सैंपल फेल होने पर हरियाणा में 11 सैनिटाइजर ब्रांड्स पर केस दर्ज

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:03 PM IST

हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में से लिए गए 123 सैनिटाइजर के सैंपल की आई रिपोर्ट में 14 सैनिटाइजर के सैंपल फेल पाए गए हैं. इन सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

FIRs registered against 11 sanitizer brands due to failure of samples
गृह मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़: सैनिटाइजर के सैंपल फेल मिलने पर हरियाणा में 11 ब्रांड्स पर केस दर्ज किया गया है. प्रदेश के कई जिलों से सैनिटाइजर के सैंपल लिए गए थे. इस मामले में गृह मंत्री के आदेश पर 11 सैनिटाइजर ब्रांड के खिलाफ एफआईआर की गई, साथ ही संबंधित ब्रांड का लाइसेंस रद्द या निलंबित करने का नोटिस जारी किया गया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 248 सैंपल इकट्ठे किए थे. जिसमें से 123 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त की गई, जिनमें से 109 सैंपल पास हुए हैं, जबकि 14 सैंपल फेल पाए गए. इनमें 9 की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई. जबकि पांच में मेथेनॉल की अधिकता पाई गई है, जो एक जहर का काम करता है. उन्होंने कहा कि फेल ब्रांड सैनिटाइजर का पूरा स्टॉक मार्केट से वापस लाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कैथल जिले की दो कंपनियों के सैंपल फेल पाए गए. इसी प्रकार करनाल जिले की एक कंपनी के 9 नमूने फेल मिले. जिनमें शरीर के लिए हानिकारक मेथेनॉल की अधिकता पाई गई. इसके अलावा हिसार जिले से 2 ब्रांड भी गुणवत्ता पर खरे नहीं उतरे. इनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है और उचित कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया गया है.

ये भी पढे़ं:-बुधवार को सभी 22 जिलों में मिले 752 मरीज, अब तक 455 की मौत

विज ने बताया कि कोरोना वायरस शुरू होते ही बाजार में नकली सैनिटाइजर की शिकायत मिली थी. जिसके चलते खाद्य एवं औषधि प्रशासन को हरियाणा के जिलों में छापामारी करने के निर्देश दिए गए थे. इसमें प्रशासन द्वारा 6 से 8 मार्च तक सभी जिलों में छापेमारी की और 158 सैंपल इकट्ठे किए. इसी प्रकार 22 मई को भी राज्य के विभिन्न भागों से 90 सैंपल लिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.