ETV Bharat / state

एक बार फिर सिंघु बॉर्डर पर जुटेंगे किसान, संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक के बाद किया फैसला

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 5:04 PM IST

samyukt kisan morcha
samyukt kisan morcha

एक बार फिर से हरियाणा के किसान सिंघु बॉर्डर पर जुटेंगे. चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर किसान नेता लखविंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के करीब 30 संगठनों ने आज बैठक (samyukt kisan morcha meeting in chandigarh) की है. इस बैठक में सरकार के अधूरे वादों को लेकर रणनीति तैयार की गई. किसानों का आरोप है कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने जो वादे किए थे, वो अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज केस अभी तक रद्द नहीं हुए हैं, बार बार किसानों को समन भेजा जा रहा है. अभी तक एमएसपी कानून को लेकर भी सरकार ने स्थिति साफ नहीं की है. इन्हीं मांगों को लेकर रणनीति तैयार की गई है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि 11 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर पर लखीमपुर हिंसा में शहीद किसानों को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम (samyukt kisan morcha martyrdom ceremony) किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) के द्वारा एक दिन का धरना प्रदर्शन किया जाएगा. किसानों ने कहा कि आंदोलन के दौरान बहुत सारे एनआरआई ने भी हमारा समर्थन किया था. जिसके चलते सरकार ने उनको ब्लैकलिस्ट किया था. इसके खिलाफ भी किसान प्रदर्शन (farmers protest at singhu border) कर सकते हैं. किसानों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम दिल्ली में पैदल मार्च भी निकालेंगे.

ये भी पढ़ें- Aravind Kejriwal on Indian Currency: हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा- केजरीवाल तेरी माया अपरमपार

11 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर पर पक्का मोर्चा लगाने के सवाल पर डल्लेवाल ने कहा कि हमारा कार्यक्रम सिर्फ वहां शहीदी समारोह आयोजित करने का है. जिसके जरिए हम अपना मांगपत्र सरकार को सौपेंगे. अगर मांगपत्र लेने में सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई, तो मजबूरी में कोई भी फैसला लेना पड़ सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाने का बयान दिया है. जिसपर किसान नेता जहजीत डल्लेवाल ने कहा कि राजनीतिक लोग हमेशा लोगों की भावनाओं से खेलते हैं. इस तरह के बयान ठीक नहीं हैं. इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.