ETV Bharat / state

सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नहीं

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 1:12 PM IST

सरकार ने पढ़े लिखे बेरोजगारों को 100 घंटे का काम मुहैया कराने और बेरोजगारी भत्ता देने के लिए सक्षम युवा योजना शुरू की. लेकिन मौजूदा हालात और आंकड़ें बताते हैं कि योजना उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही है.

saksham yuva yojana
saksham yuva yojana

चंडीगढ़/करनालः देश और प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जहां विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार को घेरती रही हैं. वहीं इस मुद्दे की गंभीरता का पता इस बात से भी चलता कि प्रदेश की सियासी पार्टियां अपने मेनिफेस्टो में इस समस्या को लगातार जगह देती आ रही हैं और पार्टियों की ओर से युवाओं को रोजगार देने के एक से बढ़कर एक दावे किए जाते रहे हैं. प्रदेश की सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को रोजगार देने के लिए वादे किए थे.

सक्षम युवा योजना
प्रदेश के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार ने हरियाणा प्रदेश की स्वर्ण जयंती के मौके पर 1 नवंबर 2016 को सक्षम युवा योजना की शुरूआत की. पहले यह योजना पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए थी, लेकिन बाद में इसमें ग्रेजुएट और 10 + 2 किए युवाओं को भी शामिल कर लिया गया.

सक्षम युवा योजना क्या है ?

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर 1 नवंबर 2016 को इस योजना की शुरूआत की.
  • योजना का लाभ लेने के लिए पढ़े-लिखे युवाओं को सक्षम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है.
  • इस योजना के तहत बेरोजगार युवा को प्रदेश सरकार की ओर से महीने में 100 घंटे का काम और बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. जिसके लिए पोस्ट ग्रेजुएट युवा को प्रति महीने 6000 रु. 100 घंटे काम की सैलरी और 3000 रु. बेरोजगारी भत्ता कुल मिलाकर 9000 रु. हर महीने मिलते हैं. ग्रेजुएट युवा को 6000 रु. 100 काम के लिए सैलरी और 1500 रु. बेरोजगारी भत्ता कुल मिलाकर 7500 रु. हर महीने मिलते हैं. 10+2 किए युवा को प्रति महीने 6000 रु. काम के लिए सैलरी और 900 रु. बेरोजगारी भत्ता मिलता है.
  • 100 घंटे काम ना मिलने की स्थिति में भी युवा को बेरोजगारी भत्ता मिलता रहता है.
  • योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवा की परिवार की सलाना आय किसी भी स्त्रोत से 3 लाख रु. से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, युवा किसी कंपनी में कार्यरत भी नहीं होना चाहिए.
  • युवा हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • युवा दिल्ली विश्वविद्यालय या चंडीगढ़ या हरियाणा के किसी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ युवाओं को केवल तीन वर्षों के लिए मिलेगा. इस अवधि में वे अपने लिए स्थायी रोजगार का प्रबंध कर सकते हैं .

हरियाणा सरकार के अनुसार सक्षम युवा योजना के तहत अभी तक बेरोजगारी भत्ता और मानदेय के रूप में लगभग 700 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. जबकि सक्षम योजना के तहत आवेदन करने वालों की संख्या 1 लाख, 91 हजार, 529 है. जिसमें से 1 लाख 7 हजार 235 आवेदन योग्य मिले हैं. इन योग्य युवाओं में से भी 96 हजार 588 को ही काम दिया जा सका है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ेंः- पद्म श्री जगदीश आहूजा उर्फ लंगर बाबा 415 रु. लेकर आए थे चंडीगढ़, जानिए उनकी पूरी कहानी

मनोहर सरकार पार्ट-1 में योजना की स्थिति
फिलहाल सक्षम योजना की बात की जाए तो हरियाणा सरकार की तरफ से अपने पहले कार्यकाल में 97 हजार युवाओं ने अप्लाई किया था. जिनमें 10+2 तक की पढ़ाई किए और ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा शामिल हैं. मगर इसमें से भी 82 हजार युवाओं को ही 100 घंटे का काम दिया जा सका.
सरकार का दावा है कि 82 हजार में से 40 हजार युवा विभिन्न प्रकार की नौकरियों में एडजस्ट हो चुके हैं, जबकि केवल 42000 युवा सक्षम योजना के तहत प्रदेश में 100 घंटे काम के बदले पैसा ले रहे है.
सरकार का दावा है कि अब तक बेरोजगारी भत्ता एवं मानदेय के रूप में लगभग 700 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. जबकि सरकारी रिकार्ड के अनुसार प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या 80 हजार के करीब बताई जा चुकी है.

मनोहर सरकार पार्ट-2 में योजना की स्थिति
सक्षम योजना के तहत हरियाणा में सभी तरह के 1 लाख, 91 हजार, 529 युवाओं ने आवेदन किया है. इसमें से 10+2 पास युवा 59 हजार 088 हैं, जबकि स्नातक युवाओं की संख्या 76 हजार 544 जबकि पोस्ट ग्रेजुएट की संख्या 55 हजार 897 है.
आवेदन कार्ताओं में से 1 लाख, 7 हजार, 235 आवेदन योग्य मिले हैं, जिनमे 10+2 पास युवा 36 हजार 400, जबकि स्नातक युवाओं की संख्या 42 हजार 522 और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं की संख्या 28 हजार 313 हैं.
सरकार की तरफ से 96 हजार 588 को काम आवंटित किया गया है. इनमें 10+2 पास युवा 3 हजार 299 हैं. जबकि स्नातक युवाओं की संख्या 49 हजार 779 और पोस्ट ग्रेजुएट की संख्या 43 हजार 510 हैं.
वर्तमान में योजना के तहत 41 हजार 467 युवा काम कर रहे हैं. इनमें 10+2 पास युवा 1564 हैं, जबकि स्नातक युवाओं की संख्या 21076 और पोस्ट ग्रेजुएट की संख्या 18227 हैं.

करनाल में सक्षम युवा योजना की स्थिति
सक्षम युवा योजना के तहत करनाल जिले में 16987 युवाओं ने आवेदन किया है. लेकिन 7000 से ज्यादा युवाओं को ही योजना के तहत काम करने का लाभ मिल पा रहा है.

श्रम एवं रोजगार विभाग में बेरोजगारों का आंकड़ा
वहीं श्रम एवं रोजगार विभाग की तरफ से हाल ही में एक पोर्टल की शुरुआत की गई है, जिसमें प्रदेश भर से पोर्टल पर 7 लाख, 78 हजार, 799 बेरोजगारों का डाटा पोर्ट किया गया है. यानी प्रदेश में 7 लाख 78 हजार 799 नौकरी मांग रहे है. ऐसे में अप्लाई न करने वालों की संख्या 15 लाख से ऊपर हो सकती है, जैसा कि विपक्ष भी कई बार आरोप लगा चुका है.

सरकार कर रही रोजगार देने के दावे
हरियाणा के मुख्यमंत्री पहले जानकरी दे चुके है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ही पांच वर्षों में 70 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है. हरियाणा लोकसेवा आयोग ने इस अवधि में 3 हजार युवाओं को क्लास-टू और क्लास-1 के पदों पर नियुक्त किया है. प्राइवेट फैक्टरियों और उद्योगों में राज्य के 5 लाख युवाओं को रोजगार मिला है. पांच सालों के कार्यकाल में राज्य में छोटे और बड़े 58 हजार नए उद्योग लगे हैं. पांच सालों में सरकार ने 434 रोजगार मेलों का आयोजन किया है, इनके जरिये 82 हजार 600 युवाओं को रोजगार हासिल हुआ है.

उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही योजना
सक्षम युवा योजना के तहत प्रदेश के सभी तरह के पढ़े-लिखे 1 लाख, 91 हजार, 529 युवाओं ने आवेदन किया. जिसमें से 1 लाख, 7 हजार 235 आवेदन ही योग्य मिले हैं. इन योग्य में केवल 96 हजार 588 को ही काम दिया जा सका है. यानी कि आंकड़ों से ये साफ है कि योजाना उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतर पा रही है. योजना सभी बेरोजगारों को लाभ नहीं पहुंचा पा रही है.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में 25 से कम छात्र वाले स्कूलों को जल्द बंद किया जाएगा- कंवरपाल गुर्जर

Intro:युवा सक्षम योजना शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक वरदान से कम नहीं, जिले में 7000 से ज्यादा युवा इस योजना के तहत हो रहे हैं रोजगार से लाभान्वित , अभी तक पढ़े-लिखे कुल 16987 युवाओं ने किया आवेदन, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के साथ-साथ उन्हें सरकारी कार्यालयों में काम देकर मनाया जा रहा है सक्षम ।


Body:प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सक्षम युवा योजना लागू करके शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ना केवल रोजगार के अवसर प्रदान किए बल्कि उनको स्वाभिमान से जीने का एक रास्ता दिखाने का काम किया है यह योजना शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान से कम नहीं है इस योजना की खास बात यह है कि से रोजगार विभाग के माध्यम से क्रिया वाणी किया जा रहा है शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के साथ-साथ होने सरकारी कार्यालयों में काम देकर सक्षम भी बनाया जा रहा है सक्षम युवा योजना का लाभ युवाओं को मिलता है जो हरियाणा के मूल निवासी हूं तथा आयु 21 से 35 वर्ष और अभी तक की सभी साथियों से परिवारिक वार्षिक आय ₹3लाख से अधिक ना हो, आवेदक पहले से कहीं भी रोजगार प्राप्त ना हो, हरियाणा के अलावा दिल्ली पंजाब चंडीगढ़ के विश्वविद्यालयों की नियमित कोर्स की डिग्री अनिवार्य है ।




Conclusion:सक्षम युवा योजना के अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त निशांत यादव ने बातचीत में बताया कि अब तक 16987 बेरोजगार युवा ऑनलाइन समय को रजिस्टर्ड करवा चुके हैं । स्नातकोत्तर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 3 हजार तथा स्नातक को 15 सो रुपए प्रदान किए जाते हैं जबकि 1 माह में 100 घंटे काम के बदले सक्षम युवा को ₹6000 की राशि मानदेय के रूप में प्रदान की जाती है अभी तक 10 + 2 आवेदकों को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल सका ।

स्नातक किए हुए कुल 4258 युवा 15 सो रुपए भत्ता ले रहे हैं और इसी 4258 युवाओं में से कुल 1419 हैं जिनको 100 घंटे का रोजगार में 6000 + 1500 का लाभ मिल रहा है ।स्नातकोत्तर युवाओं में कुल 3010 युवाओं को ₹3000 भत्ता और इसी 3010 युवा में 597 युवाओं को 6000 +3000 का लाभ मिल रहा है । इसके अलावा 5126 युवा सूची में है जिनको रोजगार मिलने वाला है ।

बाईट - अतिरिक्त उपायुक्त - निशांत यादव
बाईट - वन टू वन विद बनिफिशिरिस अनु व संगीता
Last Updated : Jan 27, 2020, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.