ETV Bharat / state

चंडीगढ़: सरकार के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 11:15 PM IST

हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने चंडीगढ़ के हरियाणा निवास में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने हमें बैठक के लिए शाम 4.30 बजे का समय तय किया था. लेकिन 2 घंटे तक इंतजार करवाने के बाद वो कर्मचारियों से मिले बिना चुपके से निकल गए.

हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

चंडीगढ़: सर्व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के साथ बातचीत नहीं होने के चलते कर्मचारी नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी नेताओं ने सरकार पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया. राजेश खुल्लर से कर्मचारी नेता अपनी मांगों को लेकर बातचीत करने वाले थे, लेकिन खुल्लर उनसे बातचीत करने के बजाए चुपके से निकल गए. जिसके चलते नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया.

मामले पर कर्मचारी संघ के नेता सुभाष लांबा ने बताया कि खुल्लर ने सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ बैठक के लिए एक लेटर जारी किया था. जिसमें उन्होंने मिलने के लिए चंडीगढ़ के हरियाणा निवास बुलाया था. कर्मचारी नेताओं ने हरियाणा निवास पहुंचकर अपने आने की सूचना भी दी. लेकिन उन्हें करीब 2 घंटे तक प्रतीक्षा कक्ष में बैठाए रखा गया और उसके बाद कर्मचारी नेताओं से मिले बिना खुल्लर सीधा निकल गए.

इसे भी पढ़ें: झज्जर: आर-पार की लड़ाई के मूड में रोडवेज कर्मचारी, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
सुभाष लांबा ने कहा कि यह कर्मचारियों का अपमान है और कर्मचारी इसके खिलाफ कल सभी जिला मुख्यालयों पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर अगले आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी.

हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

कर्मचारियों की मुख्य मांगे

  • पंजाब के समान वेतनमान
  • ठेका प्रथा बंद करना
  • पुरानी पेंशन बहाल करना

कर्मचारी नेताओं ने बैठक का पत्र जारी किए जाने के बाद बैठक ना होने के चलते भारी नाराजगी जाहिर की. कर्मचारी नेताओं ने इसे हरियाणा के ढाई लाख कर्मचारियों का अपमान बताया साथ ही चेतावनी दी है कि मंगलवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर अगले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. जिसमें कर्मचारी नेता बड़े आंदोलन का भी ऐलान कर सकते हैं.

Intro:हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने चंडीगढ़ हरियाणा निवास में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया । दरअसल सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के साथ बातचीत के लिए हरियाणा निवास पहुंचा था । बैठक का समय शाम 4:30 बजे तय किया गया था मगर आरके खुल्लर के नहीं पहुंचने के चलते कर्मचारी नेताओं ने नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी की । कर्मचारी संघ के नेता सुभाष लांबा ने बताया कि बैठक के लिए बुलाकर समय ना देने के लिए सरकार की निंदा करते हैं उन्होंने कहा कि यह कर्मचारियों का अपमान है इसके विरोध में कल हर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को सीएम की अध्यक्षता में कर्मचारियों की बैठक हुई थी उसमें 9 समझौतों का सरकार ने पत्र जारी नहीं किया । उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन कर कल ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर आगे आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी ।


Body:चंडीगढ़ से हरियाणा निवास पहुंचे हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश कूलर के साथ बातचीत नहीं होने के चलते कर्मचारी नेताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया । कर्मचारियों की तरफ से की जा रही नारेबाजी के बीच चंडीगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से नारेबाजी रोकने को कहा गया । इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सर्व कर्मचारी संघ के नेता सुभाष लांबा ने कहा कि उन्हें बैठक के लिए लेटर जारी किया गया था उन्होंने हरियाणा निवास पहुंचकर अपने आने की सूचना भी दे दी उन्हें करीब 2 घंटे तक प्रतीक्षा कक्ष में बिठाए रखा गया मगर इसके बाद आरके खुल्लर सीधा निकल गए । सुभाष लामा ने कहा कि यह कर्मचारियों का अपमान है जिसके खिलाफ कल सभी जिला मुख्यालयों पर कर्मचारियों की तरफ से बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही कल ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर अगले आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी । सुभाष लांबा ने कहा कि 20 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कर्मचारियों की बैठक हुई थी जिसमें से 9 समझौतों का सरकार ने पत्र जारी नहीं किया । सुभाष लामा ने कहा कि पंजाब के समान वेतनमान ठेका प्रथा बंद करने पुरानी पेंशन बहाल इस समय जो घोषणा है बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले की थी उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है ।
बाइट - सुभाष लाम्बा , पदाधिकारी , सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा


Conclusion:गौरतलब है कि कर्मचारी नेताओं ने बैठक का पत्र जारी किए जाने के बाद बैठक ना होने के चलते भारी नाराजगी जाहिर की। । कर्मचारी नेताओं ने इसे हरियाणा के ढाई लाख कर्मचारियों का अपमान बताया साथ ही चेतावनी दी है कि मंगलवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर अगले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी , जिसमें कर्मचारी नेता बड़े आंदोलन का भी ऐलान कर सकते हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.