ETV Bharat / state

सोनीपत: गोहाना नगर परिषद में जल्द बनेगा ई-ऑफिस, आम जनता को होगा फायदा

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 2:42 PM IST

Gohana city council E-office
गोहाना नगर परिषद में जल्द बनेगा ई-ऑफिस, आम जनता को होगा फायदा

गोहाना नगर परिषद ई-ऑफिस बनाने की तैयारी रक रहा है जिससे आम जनता को नगर परिषद के काम करवाने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और पोर्टल पर ही सभी जानकारी लोगों को मिल जाएगी.

सोनीपत: गोहाना नगर परिषद ने ई-ऑफिस बनाने की तैयारी शुरू कर दी है जिसके बाद नगर परिषद की तरफ से पोर्टल तैयार किया जाएगा और उसमें सभी फाइलों की जानकारी दी जाएगी की आम जनता की फाइल किस अधिकारी के पास रखी हुई है.

ये भी पढ़ें: होटल संचालक खुद करें कचरा निस्तारण: गोहाना नगर परिषद

नगर परिषद अधिकारी का कहना है कि आम जनता को नगर परिषद के काम करवाने के लिए कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन पोर्टल बन जाने के बाद चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और मोबाइल से इसकी जानकारी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस बनने के बाद आम जनता को इसका लाभ मिलेगा.

गोहाना नगर परिषद में जल्द बनेगा ई-ऑफिस, आम जनता को होगा फायदा

ये भी पढ़ें: सोनीपत: गोहाना में ट्रैफिक पुलिस ने 20 दिन में 15 लाख रुपए के किए चालान

नगर परिषद अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि नगर परिषद में ईऑफिस बनाने की तैयारी की जा रही है इसकी परमिशन सोनीपत आयुक्त की तरफ से मिल चुकी है और जल्द ही इसका टेंडर लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे फाइल बनने का झंझट खत्म हो जाएगा और नगर परिषद के सभी कर्मचारियों की एक ईमेल आईडी बनेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.