ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने पेश किया गोलमोल बजट- गीता भुक्कल

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 7:42 PM IST

गीता भुक्कल ने कहा कि उन्हें बजट में कुछ खास देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग के लिए कोई अच्छी योजना शुरू नहीं की गई. उन्होंने कहा कि किसानों की आय, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं को रोजगार देने तक का बजट में जिक्र नहीं किया गया.

geeta bhukkal
सीएम मनोहर लाल ने पेश किया गोलमोल बजट- गीता भुक्कल

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा बजट 2020 पेश कर दिया है. मनोहर कैबिनेट के मंत्री जहां बजट की सराहना कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के लोग सरकार की बजट को लेकर खूब आलोचना कर रहे हैं. पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भुक्कल ने कहा कि उन्हें बजट में कुछ देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग के लिए कोई अच्छी योजना शुरू नहीं की गई. उन्होंने कहा कि किसानों की आय, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं को रोजगार देने तक का बजट में जिक्र नहीं किया गया.

सीएम मनोहर लाल ने पेश किया गोलमोल बजट- गीता भुक्कल.

'किसानों के लिए नहीं बजट में कुछ खास'

उन्होंने कहा कि अगर बात कृषि क्षेत्र की करें तो किसानों के लिए वहीं पुरानी योजनाएं हैं. भुक्कल ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने बजट में ये नहीं बताया कि वो आने वाले वक्त में किसानों की आय दोगुनी कैसे करेंगे.

सीएम पर भुक्कल ने साधा निशाना

सीएम पर निशाना साधते हुए भुक्कल ने कहा कि सीएम कहते हैं कि रोजगार दिया जाएगा, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाएगी, किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, लेकिन कैसे ये बजट में नहीं बताया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि बजट में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का जिक्र किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

ये भी पढ़िए: गृहमंत्री अनिल विज ने की बजट की तारीफ, कहा- नहीं देखा इतना बेहतरीन बजट

गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार कह रही है हर किसी शख्स को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा, लेकिन प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है. ऐसे में कैसे हर शख्स को फ्री में इलाज मिल पाएगा, ये बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए 394 करोड़ का बजट रखा गया है, जबकि एक स्टेडियम को बनाने में ही 300 करोड़ तक का खर्च आ जाता है. ऐसे में हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ भी बजट में धोखा किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.