ETV Bharat / state

हरियाणा वासियों के लिए सुनहरा अवसर, एक आइडिया दिला सकता है 25 लाख रुपये

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 9:26 PM IST

charan singh agricultural university hisar
charan singh agricultural university hisar

चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार (charan singh agricultural university hisar) में स्थापित एबिक सेंटर ने छात्रों, उद्यमी व किसानों से बिजनेस आइडिया मांगे हैं.

चंडीगढ़: चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार (charan singh agricultural university hisar) में स्थापित एबिक सेंटर ने छात्रों, उद्यमी व किसानों से बिजनेस आइडिया मांगे हैं. जो उनको कृषि व्यवसायी बनाने में अहम रोल अदा कर सकता है. एबिक ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2022 तक बढ़ा दी है. इसके लिए उम्मीदवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय व एबिक की वेबसाइट www.hau.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

एबिक के प्रिंसिपल इनवेस्टीगेटर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेंटर के माध्यम से विद्यार्थी, बेरोजगार युवा, किसान व उद्यमी मार्केटिंग, नेटवर्किग, लाईसेंसिग, ट्रैडमार्क व पेटेंट, तकनीकी व फंडिग से संबंधित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टॉर्टअप को नया आयाम दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार के लिए कृषि क्षेत्र में अपना व्यवसाय स्थापित करने का ये एक सुनहारा अवसर है, जिसे पहल व सफल में आवेदन (ebic center sought business ideas) करके 25 लाख रुपये तक की ग्रांट व दो महीने के प्रशिक्षण का लाभ उठाया जा सकता है.

आवेदन से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान आवेदन की प्रक्रिया निःशुल्क होगी. आवेदन करने वाला व्यक्ति प्रदेश या फिर निकटवर्ती राज्य का होना जरूरी है, जो हरियाणा में आकर अपना व्यवसाय स्थापित करने का इच्छुक हो. इसके अलावा आवेदन करने वाले का मुख्य आइडिया एग्री बॉयोटैक, बागवानी, जैविक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, सूक्ष्म सिंचाई, कृषि अभियांत्रिकी, खेती मशीनीकरण, कम खर्च में अधिक उत्पादन, आपूर्ति श्रृखंला प्रबंधन, कटाई व कटाई के बाद की प्रक्रिया, खाद्य प्रक्रिया एवं मूल्य संवर्धन, कृषि में कृत्रिम बुद्धिमता इत्यादि का विशेष ध्यान रखना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.