ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के न्यूरोलॉजिस्ट इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित, अमेरिका के इस अवार्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय डॉक्टर

author img

By

Published : May 4, 2023, 7:55 PM IST

Chandigarh Neurologist honored International Award
चंडीगढ़ के न्यूरोलॉजिस्ट इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित

पीजीआई पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. जितेंद्र कुमार साहू को अमेरिका के न्यूरोएपिडेमियोलॉजी में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित अवार्ड ब्रूस एस. स्कोनबर्ग इंटरनेशनल से (Chandigarh Neurologist honored International Award) सम्मानित किया गया है.

चंडीगढ़: पीजीआई के बाल चिकित्सा न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. जितेंद्र कुमार साहू को अमेरिका का प्रतिष्ठित ब्रूस एस स्कोनबर्ग इंटरनेशनल अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवार्ड न्यूरो एपिडेमियोलॉजी में विशेष योगदान देने के लिए दिया गया है. डॉ. साहू पहले भारतीय न्यूरोलॉजिस्ट हैं, जिन्हें शिशु ऐंठन (इन्फैन्टिले स्पासंस) वाले बच्चों के लिए न्यूरो एपिडेमियोलॉजी अनुसंधान में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार मिला है. डॉ. जितेंद्र कुमार लंबे समय से बच्चों की दिमागी बीमारी के इलाज में अपना योगदान दे रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक पीजीआई चंडीगढ़ के बाल चिकित्सा न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. जितेंद्र कुमार साहू को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों और रिसर्च को देखते हुए उन्हें अमेरिका के प्रतिष्ठित ब्रूस एस स्कोनबर्ग इंटरनेशनल अवार्ड इन न्यूरो एपिडेमियोलॉजी 2023 से सम्मानित किया गया है. उन्होंने इस क्षेत्र में व्यापक रूप से काम करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञ के रूप में पहचाने जाते हैं.

पढ़ें : पीजीआई में रोबोटिक सर्जरी से किडनी ट्रांसप्लांट, अब तक दो मरीजों की हो चुकी है सफल सर्जरी

बता दें कि यह पुरस्कार 1989 में डॉ. ब्रूस एस स्कोनबर्ग को श्रद्धांजलि देने के रूप में अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी द्वारा शुरू किया गया था. यह अवार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूरो एपिडेमियोलॉजी विज्ञान में न्यूरोलॉजिस्ट के नवाचारों के लिए दिया जाता है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसाइंटिस्ट का दुनिया का सबसे बड़ा संघ है.

पढ़ें : पीजीआई में आई 3 अत्याधुनिक MRI मशीनें, मरीजों को जांच रिपोर्ट के लंबे इंतजार से मिलेगी राहत

डॉ. साहू ने बोस्टन, यूएसए में अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी की 75वीं वार्षिक बैठक में ब्रूस एस स्कोनबर्ग इंटरनेशनल अवार्ड इन न्यूरो एपिडेमियोलॉजी का अवार्ड प्राप्त किया. ‌डॉ. कुमार को शिशु ऐंठन पर शोध को प्रस्तुत करने के लिए सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था. डॉ. साहू ने बताया कि वे मुख्य रूप से बचपन की मिर्गी, विशेष रूप से शिशु की ऐंठन पर काम कर रहे हैं. विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान अनुदानों और 150 से अधिक प्रकाशनों के माध्यम से उन्होंने भारत में बच्चों में न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के निदान और प्रबंधन में अत्यधिक योगदान दिया है. उन्होंने इस अवार्ड के लिए संस्थान का आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.