ETV Bharat / state

चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में हंगामा, PM और सांसद को गाली देने का आरोप, मेयर ने आप पार्षदों को बाहर निकाला

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 6:01 PM IST

chandigarh municipal corporation house meeting
चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में हंगामा

चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग (chandigarh municipal corporation house meeting) में आप और भाजपा पार्षद आपस में ही उलझ गए. आप पार्षद जसबीर सिंह लाडी ने सांसद किरण खेर पर गाली देने का आरोप लगाया. वहीं भाजपा नेता का कहना है कि आप पार्षदों ने पहले गाली गलौज करना शुरू किया था.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड को लेकर तीखी बहस हुई. मीटिंग के दौरान आप और भाजपा पार्षद आपस में ही उलझ गए. दोनों के बीच में हंगामा इतना बढ़ गया कि वे हाउस की मर्यादा भूलकर आपस में ही अपशब्दों पर उतर आए और व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे. इस पर चंडीगढ़ नगर निगम मेयर अनूप गुप्ता ने आप पार्षदों को इसके लिए माफी मांगने के लिए कहा गया. आप पार्षदों द्वारा माफी नहीं मांगने पर उन्हें मार्शल के जरिए हाउस मीटिंग से बाहर निकाल दिया गया.


चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड का मुद्दा छाया रहा. इस दौरान आप पार्षद जसबीर सिंह लाडी ने सांसद किरण खेर पर गाली देने का आरोप लगाया. वहीं भाजपा नेता का कहना है कि आप पार्षदों ने पहले गाली गलौज करना शुरू किया था, जो सदन की मर्यादा के खिलाफ है. इस को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सांसद किरण खेर को बाहर जाने के लिए सुरक्षाकर्मियों की मदद लेनी पड़ी.

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में विपक्ष का हल्ला बोल, पार्किंग घोटाले में CBI जांच की मांग

इस पर जसबीर लाडी ने कहा कि भाजपा से विकास कार्यों को लेकर कुछ सवाल किए गए थे. इस बात से सांसद किरण खेर नाराज हो गईं और अपशब्द कहने लगीं. उन्होंने कहा कि हमें जनता ने चुन कर सदन में भेजा है. आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के पार्षदों ने कहा कि कुछ लोग मुंबई से आकर यहां हुक्म चलाते हैं, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि वे यहां रहें और जनता की परेशानियों का समाधान करें.

आरोप है कि इस दौरान आप नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी अपशब्द कहे, जिसके बाद चंडीगढ़ मेयर अनूप गुप्ता ने सभी आप पार्षदों को सस्पेंड कर सदन से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद आप पार्षदों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. हाउस मीटिंग के दौरान एजेंडे पर चर्चा के बीच में भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षद एक-दूसरे के साथ गाली गलौज पर उतर आए.

ये भी पढ़ें : गार्बेज प्लांट का जेपी से पोजेशन वापस लेगा नगर निगम, हाउस बैठक में लिया फैसला

जिसके बाद मेयर द्वारा गाली गलौज को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों को सावधान किया गया. मेयर ने इसको लेकर पार्षदों से माफी मांगने की बात कही, लेकिन माफी नहीं मांगने पर मेयर अनूप गुप्ता ने आप के सभी पार्षदों को सस्पेंड कर दिया. मेयर के आदेश के बाद आप के पार्षदों को उनकी सीट से घसीटते हुए हाउस मीटिंग से बाहर ले जाया गया. इस दौरान आप पार्षदों की मार्शल के साथ भी बहस की गई. इस दौरान आप पार्षद रिकॉर्डिंग चेक कराने की मांग करते रहे.

लेकिन मार्शल ने उन्हें जबरदस्ती हाउस मीटिंग से बाहर निकाल दिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी ने कहा कि आप और भाजपा की मिलीभगत के तहत यह हंगामा किया गया है. इसे हम मैच फिक्सिंग भी कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों को पता था कि आज का एजेंडा बहुत ही महत्वपूर्ण है जहां बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.