ETV Bharat / state

हरियाणा में अगले दो दिनों में हो सकती है बारिश, चंडीगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 1:07 PM IST

Haryana weather news
Haryana weather news

दिसंबर शुरू होने के साथ ही हरियाणा में ठंड ने भी अपना प्रकोप बिखेरना शुरू कर दिया है. इसी बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh Meteorological Department) के निदेशक मनमोहन सिंह ने हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है. जिसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज (Chandigarh weather report) की जा सकती है.

चंडीगढ़: दिसंबर शुरू होने के साथ ही हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दिन-प्रतिदन प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज (Chandigarh weather report) की जा रही है. इसी बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh Meteorological Department) के निदेशक मनमोहन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि 5 दिसंबर को चंडीगढ़ सहित हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि कुछ जगहों पर 2 दिसंबर को भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 15 दिसंबर से कोहरा पड़ना (fog in haryana) भी शुरू हो जाएगा.

बता दें कि नवंबर के अंतिम दिनों से तुलना की जाए तो दिसंबर के शुरुआती दिनों में ही तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मनमोहन सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर की तरह 2 दिसंबर को भी बादल छाए रहेंगे. 2 दिसंबर को हरियाणा-पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना भी है. इसके अलावा 4 दिसंबर की रात को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिससे 5 दिसंबर को उत्तरी हरियाणा, उतरी पंजाब और हिमाचल के साथ लगते इलाकों में बारिश की उम्मीद है. जिससे 6 दिसंबर को उन इलाकों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है.

मनमोहन सिंह ने बताया कि कोहरा पड़ना शुरू हो चुका है. मैदानी इलाकों में सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक कोहरा देखा जा सकता है, लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेंगे और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. जिससे दिन के वक्त भी कोहरा पड़ना शुरू हो जाएगा. 15 दिसंबर के बाद दिन के वक्त कोहरा पड़ने लगेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू, आने वाले दिनोंं में कुछ जगहों पर हो सकती है बर्फबारी

इसके अलावा सिंह ने कहा कि तापमान पर मानसून का भी असर पड़ता है. अगर मानसून लंबा चलता है और मैदानी इलाकों में जमीन में नमी की मात्रा ज्यादा है. उससे भी तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाती है. उन्होंने कहा कि अगले दो हफ्तों में तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी.

बता दें कि फिलहाल सामान्य तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. जो अगले दो हफ्तों में गिरकर 20 से 21 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.