ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में दोस्त की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तेजधार हथियार और हेलमेट से किया था हमला

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2023, 11:06 AM IST

चंडीगढ़ में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चंडीगढ़ सेक्टर- 17 थाना पुलिस ने महज 24 घंटे में मामले में मृत युवक के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. (Chandihgarh Crime News Chandigarh Murder Case)

Police arrested two accused Murder in Chandigarh
चंडीगढ़ में युवक की हत्या

चंडीगढ़: चंडीगढ़ सेक्टर- 17 के परेड ग्राउंड के पास 34 वर्षीय युवक को तेजधार हथियार और हेलमेट से हमला कर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वारदात की जांच में जुटी सेक्टर- 17 थाना पुलिस की टीम ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

चंडीगढ़ में युवक की हत्या: बता दें कि चंडीगढ़ सेक्टर- 17 में मंगलवार, 28 नवंबर को सुबह 4:00 बजे के करीब 34 वर्षीय अभिषेक नाम के युवक को हेलमेट से सिर और चेहरे पर तेज धार हथियार हमला किया गया था. हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया था. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फौरन युवक को सेक्टर- 16 के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार पेट में और सिर पर गंभीर चोट आने के चलते युवक की मौत हुई है.

24 घंटे के अंदर सुलझी हत्या की गुत्थी: चंडीगढ़ पुलिस क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसपी केतन बंसल के नेतृत्व में इस केस को डीसीपी क्राइम उदयपाल और इंस्पेक्टर अशोक को सौंपा गया था. इस दौरान चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने बीते 24 घंटे के अंदर-अंदर इस मामले को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपियों की पहचान हेलो माजरा के रहने वाले 28 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरे आरोपी की मनीमाजरा टाउन का रहने वाला है और महज 19 वर्ष का है.

2 दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त को उतारा मौत के घाट: क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही आरोपी अभिषेक के दोस्त थे. तीनों दोस्त सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक एक साथ चंडीगढ़ की सड़कों पर गाड़ी में घूम रहे थे. अचानक किसी बहस को लेकर तीनों में बहस हो गई. इसके बाद हेलो माजरा के रहने वाले विजय कुमार और दूसरे आरोपी ने अभिषेक पर तेज धार हथियार और हेलमेट से हमला करना शुरू कर दिया. हमले के बाद दोनों ही मौके से फरार हो गए.इस दौरान अभिषेक की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया. दोनों आरोपियों ने अभिषेक को हेलमेट और तेज धार हथियार से हमला कर घायल लहूलुहान कर दिया.

आरोपियों ने युवक पर किया था हेलमेट और तेजधार हथियार से हमला: सेक्टर- 17 थाना पुलिस प्रभारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच प्रभारी एसपी केतन बंसल नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी थी. टीम ने डीएसपी क्राइम उदयपाल और इंस्पेक्टर अशोक ने 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में झाड़ियों से मिला चाय की दुकान चलाने वाले प्रवासी युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में मर्डर: गन्ने की खेत में युवक की निर्मम हत्या, शव की पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर कई वार, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.