ETV Bharat / state

Chandigarh Architectural Expo 2023: चंडीगढ़ आर्किटेक्चरल एक्सपो में दिखी मॉडर्न लाइफ की झलक

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 9:38 PM IST

चंडीगढ़ परेड ग्राउंड में इन दिनों काफी यूनिक मार्केट का शहरवासी खूब आनंद ले रहे हैं. वहीं, इस आर्किटेक्चरल एक्सपो (Chandigarh Architectural Expo 2023) में कई तरह की शानदार मशीनें भी है जो आपके बदन के दर्द को चुटकियों में गायब कर सकती है. यहां जानिए स्पेशल मार्केट की खासियत.

Chandigarh Architectural Expo 2023
चंडीगढ़ आर्किटेक्चरल एक्सपो में दिखी मॉडर्न लाइफ की झलक

चंडीगढ़ आर्किटेक्चरल एक्सपो में मॉडर्न लाइफ की झलक

चंडीगढ़: शहर में आर्किटेक्चरल एक्सपो करवाया जा रहा है. ऐसे में आर्किटेक्चरल एक्सपो चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में आर्किटेक्ट व बिल्डिंग मटेरियल की मॉडर्न लाइफ की झलक देखी जा सकती है. जहां शहरवासियों द्वारा बढ़ चढ़ कर इस एक्सपो में हिस्सा लिया जा रहा है. वहीं, साथ के साथ पसंद आ रही चीजों को भी खरीदा जा रहा है.

आर्किटेक्चरल एक्सपो में लोगों को इंटरस्ट: बता दें, कि चंडीगढ़ वासी अक्सर अपने आलीशान रहन सहन के लिए देश भर में मशहूर हैं. वहीं, शहर वासियों द्वारा अपने घरों को सजाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाती. वहीं, चंडीगढ़ के सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में करवाए जा रहे चार दिवसीय आर्किटेक्चरल एक्सपो में शहरवासियों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है. ऐसे में तीसरे दिन भी सैकड़ों की संख्या में लोगों द्वारा एक्सपो में हिस्सा लेते हुए अपने घर के लिए चीजें खरीदी.

स्टेनलेस स्टील टैंक की खासियत: पहली बार चंडीगढ़ में करवाए जा रहे आर्किटेक्चरल एक्सपो में स्टेनलेस स्टील टैंक, कंपोजिट मार्बल टॉप, अनब्रेकेबल टाइल्स के साथ विभिन्न लेटेस्ट बिल्डिंग मटेरियल की प्रदर्शनी लगाई गई है. ऐसे में एक्सपो में आए आर्किटेक्ट ने बताया कि इस बार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर फोकस है, जैसे कि पानी की स्टोरेज के लिए छतों पर स्टेनलेस स्टील टैंक आदि.

Chandigarh Architectural Expo 2023
आर्किटेक्चरल एक्सपो में कई तरह की घड़ियां

मेक इन इंडिया है सभी प्रोडक्ट्स: किचन में जॉइंटलेस मार्बल टॉप व टाइलें लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. गर्मियों में ठंडा व सर्दियों में गर्म पानी देने वाली स्टेनलेस स्टील टैंक भी यहां मौजूद हैं. घर की सजावट के लिए एक्रिलिक डिजाइन की शैंडलियर ओर फर्नीचर जैसी एडवांस डिजाइन की प्रदर्शनी शहरवासियों को भा रही है. वहीं, शैंडलियर के आर्किटेक्चर ने बताया कि हमारी कंपनी पानीपत की है, जहां एक्रिलिक डिजाइन के शैंडलियर बनाए जाता है. जिसकी कीमत 20 हजार से 90 हजार तक की बीच है. ये डिजाइन के शैंडलियर अक्सर घरों के लिए ही खरीदें जाता हैं.

कूलर की खासियत एकदम कंफर्ट: वहीं, एक्सपो में गर्मियों के मौसम को देखते हुए एयर कूलर की भी प्रदर्शनी लगाई गई. यह कूलर आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकते हैं. इनकी कीमत भी 5000 से 6500 के बीच हैं. मुबई बेस कंपनी गलेक्सी के ये एयर कूलर बिना पानी के 20 से 25 फीट तक ठंडी हवा देता है. जहां अक्सर लोगों को कूलर में पानी डालने का झंझट रहता है, वहीं यह एयर कूलर हवा से नमी लेते है और ठंडी हवा पहुंचाता है. वहीं कंपनी तीन साल की वारंटी भी देती है.

glimpse of modern life
फेदर लैंप है सबसे खास, दिखता है कलरफुल

होटबॉलर मशीन है काफी एक्सपेंसिव: इसके अलावा गीजर की जगह एक्सपो में होटबॉलर नाम की मशीन प्रदर्शनी में दिखाई गई. जिसकी कीमत भले ही 1 लाख 60 हजार है, पर इससे घर के हर कोने में गर्म पानी पहुंचाया जा सकता है. इसे हॉट बॉलर को सोलर सिस्टम भी चलाया जा सकता है. वहीं शहर के कई लोगों द्वारा इसे खरीदा गया. घरों में लगाई गई टाइल जो अक्सर टूट जाती है. प्रदर्शनी में राजस्थान की एक कंपनी द्वारा अनब्रेकेबल टाइल्स की प्रदर्शनी लगाई गई. यह पत्थर ऐसे है कि जिसके अंदर से रोशनी आर पार दिखाई देती है.

ये चेयर कर देगी दर्द को गायब: इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर भी गुजरात की एक कंपनी द्वारा मसाज के लिए अलग अलग मशीनों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें पीठ के दर्द से लेकर पैरों के दर्द तक की मशीन कंपनी द्वारा पेश की गई थी. वहीं, लोगों ने इस मशीन का कुर्सी पर बैठकर आनंद लिया. लोगों का मानना है कि समय की कमी के कारण अक्सर पीठ और पैरों में दर्द रहता है. 4000 की कीमत से शुरू होने वाली यह मशीन के किसी भी व्यक्ति को काम के दौरान आराम दे सकती है.

आर्किटेक्चरल एक्सपो में कई तरह की शानदार मशीनें
चंडीगढ़ वासी ने बढ़ चढ़ कर इस एक्सपो में हिस्सा लिया

ये भी पढ़ें: Surajkund Mela 2023: सूरजकुंड मेले में आकर्षण का केंद्र बना मेघालय का स्टॉल, लोगों को भा रहे सॉफ्टवुड से बने गुलदस्ते

लिफ्टों की भी लगी प्रदर्शनी: शहर के बड़े घरों मे लोग लिफ्ट लगाना पसंद कर रहे हैं, ताकि बुजुर्गों को सीढ़ियां ना चढ़नी पड़े. ऐसे में नोएडा बेस कंपनी की ओर से तरह-तरह के डिजाइन वाली लिफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसकी कीमत 8 लाख से 20 लाख रुपये तक की है. वहीं, इन लिफ्ट में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर एक सुविधा दी गई है. वहीं, बिजली से चलने वाली इन लिफ्टों में इमरजेंसी में रुकने को भी पूरा ध्यान दिया. जिसमें दरवाजों को खोलने के लिए चाबी भी लिफ्ट के अंदर ही रखी गई है. ताकि अगर लिफ्ट रुक जाती है, तो अंदर फंसा व्यक्त‌ि खुद ही चाबी की मदद से बाहर आ सकता है.

ये भी पढ़ें: फ्रांस पुलिस की मदद से रोकी गई चंडीगढ़ के 14 हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी, 5 करोड़ के करीब है कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.