ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में BJP विधायक दल की बैठक, बजट और शीतकालीन सत्र के मुद्दों पर बातचीत

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 10:22 AM IST

चंडीगढ़ में BJP विधायक दल की बैठक (bjp legislature party meeting in chandigarh) हुई. बैठक में हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र और बजट को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई.

Manohar Lal Chief Minister Haryana
Manohar Lal Chief Minister Haryana

चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ में BJP हरियाणा विधायक दल की बैठक (bjp legislature party meeting in chandigarh) हुई. बैठक में पार्टी के तमाम विधायकों ने शिरकत की. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में विधायक ने अपने क्षेत्र के विकास के मुद्दे उठाए. विधायक काफी समय से इस तरह की बैठक में अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर बात करते रहते हैं. वैसा ही इस बार भी हुआ और विधायकों ने इस बार भी अपने क्षेत्र की सड़कें हों या अन्य मुद्दे, उनके बारे में अपनी बात को रखा.

शीतकालीन सत्र (haryana legislative assembly winter session) और बजट को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बैठक में शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि विपक्ष भी सत्र में अपनी बात रखेगा और बाकी विधायक भी अपने अपने क्षेत्र की बातें रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजट को लेकर भी हमारी बातचीत हुई, क्योंकि जब बजट आएगा तो उससे पहले विधायक अपने क्षेत्र की मांगे रखेंगे, क्योंकि अगर हम पहले ही इस पर चर्चा करना है तो बजट के वक्त उनको उस में जगह देना आसान रहता है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने कहा कि विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र के कार्यों को लेकर भी बातचीत की है. किसी ने अपने क्षेत्र में सड़क का मुद्दा उठाया है. इसके साथ ही स्कूल और बिजली को लेकर भी अपनी बात रखी है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए अभी बताया कि नगर निगम के भी आने वाले समय में चुनाव हैं. उसकी तैयारी को लेकर भी बैठक में बातचीत हुई है. सरकार द्वारा शुरू की गई चिरायु योजना को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसको लेकर अच्छा फीडबैक आ रहा है.

हालांकि बैठक में उसी योजना की स्पीड को लेकर चिंता जरूर व्यक्त की गई है कि उसकी स्पीड को कैसे बढ़ाया जाए. क्योंकि कार्ड बनने में देरी हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम देख नहीं कि किसी और एजेंसी को भी इसके लिए हायर किया जाए. भविष्य में करनाल की रैली के तर्ज पर रैलियां करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 तारीख को हमारी आसाम में रैली है और साथ ही विधानसभा के सत्र के बाद हुई उसको लेकर और कार्यक्रम तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि जनवरी और फरवरी में भी हम रैलियों के कार्यक्रम रखेंगे.

ये भी पढ़ें- नूंह में बोले पंचायती राज मंत्री बबली, दो महीने के अंदर 1 हजार गांव में स्ट्रीट लाइट लगवायेगी सरकार

पंजाब में गैंगस्टर की वारदातों में हरियाणा की अपराधियों के शामिल होने की बातें सामने आ रही हैं. इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने ऑपरेशन आक्रमण अभी हाल ही में चलाया था. जिसमें 1000 से अधिक छापे पड़े थे और हमने कई लोगों को पकड़ा भी था. हमने अवांछित और कुछ पीओ चल रहे अपराधियों को पकड़ा है साथ ही असला भी बरामद किया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह के अपराधिक तत्वों को पनपने नहीं देगी.

Last Updated :Dec 14, 2022, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.