ETV Bharat / state

नूंह में बोले पंचायती राज मंत्री बबली, दो महीने के अंदर 1 हजार गांव में स्ट्रीट लाइट लगवायेगी सरकार

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 12:35 PM IST

who is haryana panchayat minister
who is haryana panchayat minister

हरियाणा पंचायत व विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मंगलवार को नूंह पहुंचे. नूंह पहुंचकर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में जिले के विकास के बारे में चर्चा की. इस दौरान बबली ने कहा कि राज्य सरकार एक हजार गांव में स्ट्रीट लाइट (Street lights in Haryana Village) लगवाएगी.

नूंह: हरियाणा पंचायत व विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने एक हजार गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाने की बात कही (Haryana Panchayat and Development Minister in Nuh) है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दो महीने के अंदर एक हजार गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाएगी. इतना नहीं उन्होंने कहा कि इससे फिरनी पर वाहन तेजी से फर्राटा भर सकेंगे. देवेंद्र बबली ने कहा कि उसके बाद अन्य गांवों की फिरनी को इसी तरह ठीक किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि गांवों की सफाई, विकास पर ध्यान दिया जाएगा. कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि लाइब्रेरी के अलावा जिम इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मार्च माह तक अधिकतर गांवों में इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा.

पंचायत मंत्री ने कहा कि 18 हजार के करीब तालाब हैं. इस सीजन से पहले उन तालाबों की सफाई कराई जा सकेगी. पंचायत मंत्री ने कहा कि कोविड की वजह से काम को गति नहीं दी जा रही थी.अब उसमें तेजी लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों की भी कई जगह पर कोताही सामने आई थी, लेकिन अब विकास के मामले में जिले में गति लाई जाएगी.

development work in nuh
नूंह में हरियाणा पंचायत व विकास मंत्री

क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि जिले का विकास तेज गति से हो सके. हरियाणा पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रगति रिपोर्ट अधिकारियों को रोजाना देनी चाहिए. इसके लिए निर्देश पूरे पंचायत विभाग के अधिकारियों को दिए हुए हैं. देवेंद्र बबली ने कहा कि काम का रिव्यू भी किया जाएगा.

पंचायत मंत्री ने आगे कहा कि निगरानी कमेटी गांव के विकास में नजर रखने के लिए बनाई जानी चाहिए इसके निर्देश दे दिए गए हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को मेरे कामकाज से दिक्कत हुई थी, लेकिन अब वह लोग दूर हो चुके हैं. आने वाले समय में नतीजे बेहतर होंगे. देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि पूरे हरियाणा में पंचायत सम्मेलन किए जा रहे हैं.

5 जिलों में अब तक हो चुके हैं और 20 तारीख तक सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. चुने हुए प्रतिनिधियों से आह्वान किया जा रहा है कि पूरी ईमानदारी के साथ अपने पद का सदुपयोग करें और गांव के विकास में कोई कोर कसर नहीं रखें. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी, लेकिन गांव के सरपंच भी पूरी जिम्मेदारी के साथ पारदर्शिता बरतते हुए काम करें.

देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि पिछले पंचायतों के कार्यकाल में कुछ अधिकारी लिप्त पाए गए थे और कुछ पंचायतों में विकास कार्यों में पारदर्शिता नहीं बरती गई थी. ई टेंडरिंग लेकर यह सरकार आई है, आगे इस पर पूरी सख्ती रहेगी और किसी को भी गड़बड़झाला करने नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-हरियाणा के किसान संगठनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हो सकता है बड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.