ETV Bharat / state

सरकार ने हरियाणा को दिवालिया कर दिया- भूपेंद्र हुड्डा

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 11:30 PM IST

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मनोहर सरकार पर जमकर बरसे. किसान, बेरोजगारी, कर्जा, ऐसा कोई मुद्दा नहीं जिस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार से सवाल ना किया हो. पढ़ें पूरी खबर...

bhupinder singh hooda press conference against haryana govt
bhupinder singh hooda press conference against haryana govt

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को किसानों के मुद्दे को लेकर खट्टर सरकार को आड़े हाथों लिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता कर कहा कि हरियाणा का 2020-21 का बजट कर्जे में प्रदेश को डुबोने वाला है.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में ली बीजेपी विधायक दल की बैठक

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में जो बच्चा पैदा होता है 80 हजार रुपये का कर्ज लेकर पैदा होता है. किसान बर्बादी की कगार पर है. गरीब आदमी जीविका नहीं चला पा रहा है और कानून व्यवस्था ठप है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा सरकार को हर मुद्दे पर घेरा, देखें वीडियो

'सरकार ने हरियाणा को दिवालिया किया है'

हुड्डा ने कहा,'बजट का 28.6 फीसदी ब्याज और किश्त में पैसा जा रहा है. वित्तीय प्रबंधन में सरकार फेल हो चुकी है. राजस्व घाटा प्रदेश का बढ़ा है. हरियाणा को दिवालिया की तरफ धकेलने का काम किया है और इस साल के लिए कर्जा 25,682 करोड़ दिखाया है, जबकि ये पैसा भी कैपिटल एक्सपेंडीचर पर खर्च नहीं हो रहा है'.

'गठबंधन एक ठगबंधन है'

गठबंधन एक ठगबंधन है और मौका परस्ती है. एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के नाम पर कुछ नहीं दिख रहा है और किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार अपनी पगड़ी मत बेचो. हुड्डा ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि चाक वाक की नीति मत अपनाओ. हुड्डा ने कहा कि सरकार कर्जा लो घी पियो वाली नीति पर चल रही है. हुड्डा ने कहा कि जब 2014 में इनकी सरकार बनी थी तब तो कर्जे का बहुच हल्ला हुआ था. अब आज श्वेत पत्र क्यों नहीं लाते.

'हां..मैंने की है अभय चौटाला से सांठ-गांठ'

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वो कहते हैं कि मैंने अभय चौटाला के साथ सांठ-गांठ की है. हुड्डा ने कहा कि हम तो 31 से 32 हो गए हैं. मैं अभय जी का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि जब दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा के लिए टिकट मिली तो मैंने अभय चौटाला से वोट मांगा था. अगर इसे सांठ-गांठ कहते हैं, तो मैंने की सांठ-गांठ की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.