ETV Bharat / state

बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक, सत्र में उठाने वाले मुद्दों को लेकर की चर्चा

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 7:12 PM IST

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई. जिसमें बजट सत्र को लेकर चर्चा की गई.

Haryana Congress Legislature Party meeting
Haryana Congress Legislature Party meeting

चंडीगढ़: 2 मार्च को हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र (Haryana Assembly Budget session) शुरू होने जा रहा है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से तैयारियों में जुट गए हैं. इस बजट सत्र में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी दल भी खासी उम्मीदें लगाए हुए हैं. जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को विधायक दल की बैठक (Haryana Congress Legislature Party meeting) बुलाई. जिसमें बजट सत्र को लेकर चर्चा की गई. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बैठक में उन मुद्दों को लेकर चर्चा की गई, जिन्हें कांग्रेस की ओर से बजट सत्र में उठाया जाएगा.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बैठक में नौकरी पेशा, किसान, व्यापारी आदि सभी वर्गों को ध्यान में लेकर मुद्दों पर चर्चा की गई और आम लोगों को ध्यान में रखकर सत्र में उनसे जुड़े मुद्दों को उठाया जाएगा. इसके अलावा हुड्डा ने कहा कि हम बजट को भी देखेंगे कि सरकार ने बजट में किन बातों को शामिल किया है. अगर बजट आम लोगों के हित में हुआ तो हम उसका स्वागत करेंगे. हालांकि सरकार से ऐसी उम्मीद नहीं है कि सरकार आम लोगों के हित वाला बजट पेश कर पाएगी. क्योंकि अब तक सरकार ने जितने बजट पेश किए हैं, वह सभी जन विरोधी बजट है. सरकार ने आम लोगों के बारे में कभी नहीं सोचा आज तक जितने भी बजट आए हैं, वो कर्जा बढ़ाने वाले ही आए हैं.

बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक, सत्र में उठाने वाले मुद्दों को लेकर की चर्चा

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा होगी डिजिटल, स्पीकर ने ई-विधान एप्लीकेशन सेवा केंद्र का किया उद्घाटन

हुड्डा ने कहा कि सरकार ने घोषणापत्र में जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा आज तक पूरा नहीं किया. गौरतलब है कि 22 फरवरी को भी विधायक दल की बैठक (CLP meeting Chandigarh) बुलाई जाएगी. जिसमें सभी मुद्दों को फाइनल किया जाएगा. हुड्डा ने कहा कि सरकार को हम एक ही जवाब देते हैं कि जो भी बजट लाए, वह लोगों के हित में होना चाहिए. सरकार ने आज तक एक भी बजट लोगों के हित में पेश नहीं किया, लेकिन हम फिर भी सरकार को ऐसा बजट लाने के लिए कहते हैं. जिससे आम लोगों को राहत मिले.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.