ETV Bharat / state

गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए हरियाणा में लगेंगे अंत्योदय मेले, 29 नवंबर से होगी शुरूआत

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 7:20 PM IST

antyodaya fair haryana
antyodaya fair haryana

हरियाणा में गरीब परिवारों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए पूरे प्रदेश में अंत्योदय मेले (antyodaya fair haryana) लगाए जाएंगे. इन अंत्योदय मेलों की शुरूआत 29 नवंबर से होगी.

चंडीगढ़: हरियाणा के हर गरीब परिवार की आय 1.80 लाख रुपये तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय मेले (antyodaya fair haryana) लगाए जाएंगे. इन मेलों के माध्यम से गरीब परिवारों को किसी न किसी योजना के साथ जोड़कर उनकी आय बढ़ाने का कार्य किया जाएगा. इन अंत्योदय मेलों की शुरूआत 29 नवंबर से होगी और इसे क्रमानुसार चलाकर सभी लाभपात्रों को कवर करते हुए विभिन्न योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाएगा.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव विनीत गर्ग ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्त को मेलों के आयोजन के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी इन मेलों में सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें. मुख्यमंत्री स्वयं अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित होने वाले मेलों के संबंध में निरंतर समीक्षा कर रहे हैं. मेले के आयोजन के संबंध में तैयार एसओपी सभी जिलों को भेज दी गई है, जिसके तहत उन्हें व्यवस्था इस प्रकार से बनानी है कि अधिक से अधिक लाभपात्र मेलों में आएं और जनहित की योजनाओं का लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें- CM मनोहर लाल ने PM मोदी से की मुलाकात, कृषि कानून सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने बताया कि मुख्यमंत्री की इच्छा है कि प्रदेश में कोई भी परिवार गरीब न रहे और गरीब से गरीब परिवार का जीवन स्तर बेहतर बन सके. इन मेलों में लीड बैंक के साथ-साथ अन्य बैंक भी भागीदारी करें और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने संबंधी पूरा विवरण समझाएं तथा प्रयास करें कि उन्हें जल्द से जल्द योजना संबधी ऋण स्वीकृति पत्र सुपुर्द करें. इन मेलों में ऐसे लाभार्थी युवाओं की भी तलाश की जाए, जिन्हें हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार अपनाने या फिर किसी क्षेत्र में रोजगार के लिए तैयार किया जा सके.

मेलों के पहले चरण में लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें बैंक द्वारा अुनमति की कार्यवाही की जाए और दूसरे चरण में यह अनुमति पत्र लाभार्थी को प्रदान कर स्कीम का लाभ दिया जाए. मेले के आयोजन के बाद लाभार्थियों से फीडबैक भी प्राप्त की जाएगी. मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के मिशन निदेशक मंदीप सिंह बराड़ ने बताया कि इन मेलों का आयोजन इस तैयारी से किया जाए कि इनके आयोजन का उद्देश्य भी सफल हो और इसके परिणाम भी बेहतर सामने आएं.

ये भी पढ़ें- क्या आपने सौ साल पुराने गांव देखे हैं? अगर नहीं तो धरोहर हरियाणा सांस्कृतिक संग्रहालय घूमने जरूर आईये

मेलों को दिन व समय के हिसाब से बांटा गया है. इनमें कोविड-19 के प्रोटोकाल की अनुपालना अवश्य की जाए. उन्होंने बताया कि मेले में एक स्वागत डेस्क, काउंसलिंग डेस्क, प्रतीक्षा डेस्क व विभिन्न विभागों से संबंधित डेस्क लगाए जाएं. इन स्टाल्स पर प्रशिक्षित स्टाफ की नियुक्ति हो, जिन्हें प्रत्येक योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी हो. स्टॉल्स पर अधिक भीड़ नहीं होनी चाहिए व प्रत्येक लाभार्थी को उचित अवसर दिया जाए. मेले में सेंटर में एक जगह पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे. मेले के आयोेजन व समय के बारे में सभी लाभार्थियों को फोन के माध्यम से मैसेज भेजे जा रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.