ETV Bharat / state

हरियाणा में 10 मार्च से शुरू होगी अखिल भारतीय वन खेल कूद प्रतियोगिता, सीएम ने जारी किया लोगो

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 5:52 PM IST

akhil bhartiya van khelkud pratiyogita
akhil bhartiya van khelkud pratiyogita

हरियाणा में 26वीं अखिल भारतीय वन खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतियोगिता के लोगो और शुभंकर का अवलोकन किया.

चंडीगढ़: खिलाड़ियों के हब के तौर पर अपनी पहचान रखने वाला हरियाणा एक बार फिर खेलों के बड़े आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है. प्रदेश में 10 मार्च से 14 मार्च तक 26वीं अखिल भारतीय वन खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने आवास पर इस प्रतियोगिता का शुभंकर जारी किया साथ ही उन्होंने खेलों के मस्कट का कृष नामकरण किया और लोगों का अवलोकन किया.

इस दौरान हरियाणा के शिक्षा और वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर भी मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये प्रदेश को गौरव करने का समय है कि प्रदेश में इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इससे पहले भी 2003 और 2013 में ये प्रतियोगिता हरियाणा में हुई थी. इस बार फिर से प्रदेश में इस प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 14 मार्च के बीच हो रहा है. इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों के साथ केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 2500 खिलाड़ी शिरकत करेंगे.

गौरतलब है कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय हर साल खेल कूद प्रतियोगिता करवाता है, जिसका जिम्मा अलग राज्यों को सौंपा जाता है. 26वीं वन खेल कूद प्रतियोगिता का जिम्मा इस बार हरियाणा वन विभाग को दिया गया है. भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने साल 1993 में वन विभाग में खेलों के प्रोत्साहन के लिए वार्षिक अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की थी. साल 1993 में हैदराबाद से इसकी शुरुआत हुई थी.

अभी तक 25 बार इस प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है. 26वीं अखिल भारतीय वन खेल कूद प्रतियोगिताओं का मुख्य केन्द्र पंचकूला सेक्टर3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम होगा. इस स्टेडियम में सभी प्रकार की दौड़ें, पैदल चाल, बाधादौड़, चक्का फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, ट्रिपल जंप, बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस, चेस बास्केटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी, वालीबॉल एवं रस्साकसी आयोजित होंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा का ऐसा स्टेडियम, जहां प्रेक्टिस करने से डरते हैं खिलाड़ी, जानें पूरा मामला

इसके आलावा पंचकूला में गोल्फ तथा जिमखाना क्लब, सेक्टर6 में लॉन टेनिस ब्रिज, स्नूकर, बिलियर्ड और स्क्वैश प्रतियोगिताएं होंगी. तीरंदाजी पंजाब विश्वविद्यालय के खेलकूद मैदान में तथा शूटिंग प्रतियोगिता शूटिंग रेंज चंडीगढ़ में होगी. जिसमें महिलाओं व पुरुषों के लिए ओपेन वेटेरन एवं सीनियर वेटेरन श्रेणी के लगभग 2500 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे. आयोजन के लिए यातायात की व्यवस्था, खानपान, स्वागत, आवास एवं सफाई आदि के लिए अलग अलग कमेटी का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.