ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के एमसीएम डीएवी कॉलेज में हादसा, दूसरी मंजिल से गिरी 19 वर्षीय छात्रा, हालत गंभीर

author img

By

Published : May 3, 2023, 6:19 PM IST

accident in mcm dav college chandigarh
चंडीगढ़ के एमसीएम डीएवी कॉलेज में हादसा

चंडीगढ़ के एमसीएम डीएवी कॉलेज में (accident in mcm dav college chandigarh) बुधवार को हुए हादसे में 19 वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. छात्रा का पीजीआई में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

चंडीगढ़: शहर के सेक्टर 36 स्थित एमसीएम डीएवी कॉलेज में हुआ हादसा में एक छात्रा गंभीर घायल हो गई. छात्रा को तुरंत पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घायल छात्रा बीए सेकंड ईयर की परीक्षा देने आई थी और संदिग्ध परिस्थितियों में वह दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई. घायल छात्रा का पीजीआई में इलाज चल रहा है. वहीं, छात्रा का परिवार इस घटना के बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है.

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में सेक्टर-37 की कस्टम कॉलोनी की रहने वाली 19 वर्षीय अनन्या बुधवार को अचानक दूसरी मंजिल से गिर गई. घटना शहर के सेक्टर-36 के एमसीएम डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ की है. दूसरी मंजिल से नीचे गिरने से छात्रा गंभीर घायल हो गई. वहां मौजूद लोगों ने लहूलुहान हालत में छात्रा को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया.

पढ़ें : Road Accident in Nuh: अवैध शराब से भरी गाड़ी केएमपी मार्ग पर पलटी, प्याज के नीचे छिपाकर कर रहे थे तस्करी

अनन्या एमसीएम डीएवी कॉलेज में बीए सेकंड ईयर का पेपर देने आई थी. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस दौरान हुआ, जब वह बाथरूम जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ रही थी. इसी दौरान अनन्या का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई. छात्रा के अचानक दूसरी मंजिल से गिरने से कॉलेज में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस घटना को लेकर अभी ज्यादा स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस चंडीगढ़ कॉलेज में छात्रा गिरने का मामला की जांच कर रही है.

पढ़ें : घर में आया पेंटर चोरी कर हुआ फरार, पानीपत पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह हादसा है या फिर किसी और वजह से छात्रा नीचे गिरी है. वहीं, पीजीआई ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर्स का कहना है कि अभी अनन्या का इलाज चल रहा है. सिर पर अधिक चोट लगने से छात्रा का हालत नाजुक बनी हुई है. एमसीएम डीएवी कॉलेज में हादसा की सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन पीजीआई ट्रॉमा सेंटर पहुंचे हालांकि परिवार फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.