ETV Bharat / state

Civic Elections in Haryana: आम आदमी पार्टी ने जारी की चेयरमैन पद के उम्मीदवारों की लिस्ट

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 4:30 PM IST

vaam aadmi party released candidates list
aam aadmi party released candidates list

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने चेयरमैन पद के 13 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट (aap candidate for haryana civic elections) जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने चेयरमैन पद के 13 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. आप पार्टी ने भिवानी से इंदु को चेयरमैन पद का उम्मीदवार बनाया है. चरखी दादरी से आप ने शिवेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

ऐसे ही आम आदमी पार्टी (aam aadmi party haryana) ने हांसी से यशपाल सिंह, जींद से रजनीश, चीका से मनदीप कौर, कैथल नीलम रानी, घरौंडा से सुरेंद्र सिंगला, असंध से सोनिया को चेयरमैन पद के लिए टिकट दी है.

Civic Elections in Haryana
आम आदमी पार्टी ने जारी की चेयरमैन पद के उम्मीदवारों की लिस्ट

हरियाणा निकाय चुनाव कार्यक्रम: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए (Haryana Urban Body Election) 30 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 4 जून तक चलेगी. नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. 6 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 7 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे. चुनाव आयोग ने 23 मई को निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था.

मतदान और मतगणना: चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई थी. कुल 46 निकायों में 19 जून को मतदान होगा. मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिन जगहों पर जरूरी हुआ तो 21 जून को पुनर्मतदान करवाया जाएगा. जबकि 22 जून को मतगणना होगी.

इन निकायों में चुनाव: 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में वोटिंग होनी है. जिनमें नारायणगढ़, रतिया, भूना, बरवाला, गोहाना, होड़ल, पलवल, सोहाना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, नारनौंद, फतेहबाद, भिवानी, तरावड़ी, निसिंग, चीका, महम, राजौंद, पेहवा, उचाना, महेंदगढ़, शाहबाद, घरौंडा, सफीदों, गन्नौर, बावल, ऐलनाबाद, नांगल चौधरी, समालाखा, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, असंध, लाडवा, रानियां, इसमाइलाबाद, सढौरा, कुंडली शामिल है.

शैक्षणिक योग्यता और खर्च की सीमा: अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का दसवीं पास होना जरूरी है. जबकि महिलाओं और अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 8वीं पास होना जरूरी है. वहीं सदस्य का पद लड़ने वाली एससी महिला के लिए शैक्षणिक योग्यता 5वीं होगी. इसके अलवा मतदाताओं के पास नोटा भी होगा विकल्प होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार मतदाताओं को नोटा का विकल्प भी मिलेगा. यानि अगर किसी मतदाता को कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आता है तो वो नोटा का बटन दबा सकता है. नोटा को सबसे ज्यादा वोट मिलने की स्थिति में वहां मतदान दोबारा होगा और हारे हुए प्रत्याशियों को मौका नहीं मिलेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.