ETV Bharat / state

हिसार एयरपोर्ट पर 12 दिसंबर को उतरेगा 18 सीटर विमान: दुष्यंत चौटाला

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 7:27 PM IST

हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे के निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद अब यहां पहली बार 12 दिसंबर को 18 सीटर (18 seater aircraft will land at Hisar airport) विमान उतरेगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इससे हिसार के साथ-साथ प्रदेश के लोगों को भी पूरा लाभ मिलेगा.

18 seater aircraft will land at Hisar airport on 12 December Deputy CM Dushyant Chautala
हिसार एयरपोर्ट पर 12 दिसंबर को उतरेगा 18 सीटर विमान- दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़: हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और ट्रायल के लिए जल्द ही रनवे पर बड़ा विमान (18 seater aircraft will land at Hisar airport) उतारा जाएगा. हिसार हवाई अड्डे (Hisar airport) का तेजी से निर्माण करने के साथ-साथ हिसार को हरियाणा के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के तौर पर तैयार किया जाएगा. इसके लिए सरकार द्वारा विशेष योजना पर कार्य किया जा रहा है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से हिसार में उन्नति के नए द्वार खुलेंगे. हिसार के साथ-साथ प्रदेश के लोगों को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के रनवे का काम मार्च 2023 तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस 12 दिसंबर को ही हवाई अड्डे के रनवे पर एक बड़े जहाज का ट्रायल लिया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे खुद एविएशन विभाग और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ हिसार में 18 सीटों वाले डोर्नियर जहाज में आएंगे. अधिकारी रनवे का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही हिसार एयरपोर्ट से अन्य राज्यों से हवाई सेवाएं शुरू करने की दिशा में तकनीकी पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से संबंधित सभी कार्य समय पर पूरे हो, इसके लिए वे समय-समय पर समीक्षा कर रहे हैं.

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट (Hisar airport) के निर्माण के साथ-साथ हिसार में बड़े-बड़े उद्योग स्थापित हो, इसके लिए सरकार हिसार को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर हिसार में 3000 हेक्टेयर में केंद्र और हरियाणा सरकार मिलकर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने जा रही है. इस संबंध में जल्द एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बैठक में केंद्र और प्रदेश के बीच एक अहम समझौता भी होगा. क्योंकि यह मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर दोनों सरकारों के ज्वाइंट वेंचर में स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कदम से हिसार हरियाणा का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनकर उभरेगा.

पढ़ें: 21वीं सदी का पनघट: एक किलोमीटर दूर कुएं से पानी भरने जाती हैं इस गांव की महिलाएं

पढ़ें: मुख्यमंत्री ने की 2 हजार से अधिक पीजीटी/ टीजीटी की नौकरी की ख्वाईश पूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.